ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
झारखण्ड

Madhupur Violent Clash: मधुपुर झड़प के बाद बीजेपी विधायक देवेंद्र कुंवर का सरकार पर बड़ा हमला; बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

देवघर: जिला के मधुपुर स्थित लालगढ़ में हुआ विवाद अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. एक तरफ भाजपा के नेता इसे सरकार की विफलता बता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष में बैठे झामुमो और कांग्रेस इसे भाजपा की राजनीतिक चाल कह रहे हैं.

भाजपा की छह सदस्यीय टीम में शामिल जरमुंडी के विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि जिस तरह से मधुपुर में स्थिति बनी हुई है. ऐसा लग रहा है कि वह भारत नहीं बल्कि भारत से हटकर एक अलग देश बन गया हो. उन्होंने कहा कि जब वे सभी पीड़ित परिवार से मिलने गए तो अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने एक बार फिर बवाल करने की कोशिश की. जिससे यह प्रतीत होता है कि मधुपुर के लालगढ़ में बहुसंख्यकों की स्थिति काफी खराब है.

विधायक ने कहा कि वहां बहुसंख्यक समाज सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. वहां के लोग काफी खौफ में हैं और कहते हैं हमारे यहां शादी-विवाह का आयोजन होता है तो गाना बजाने से मना किया जाता है. लेकिन उनके समुदाय का कार्यक्रम होता है तो खूब बाजा बजाया जाता है और शोर किया जाता है. विधायक ने ये भी बताया कि वहां बहुसंख्यकों को हमेशा ये डर सताता रहता है कि वो हमें मारपीट करके हमें यहां से भगा न दें या फिर औने-पौने दाम में अपनी संपत्ति को बेचकर गांव छोड़ने पर मजबूर न कर दें.

इस घटना को लेकर विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बिना स्वास्थ्य मंत्री का नाम लिए हुए कहा कि वैसे तो वो काफी बयानबाजी करते हैं लेकिन मधुपुर के मुद्दे को लेकर अब तक उनका कोई बयान सामने नहीं आया है. उन्हें सिर्फ अल्पसंख्यकों का ही दर्द दिखाई देता है. उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को चुनौती देते हुए कहा कि वो वह अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र से चुनाव जीतते हैं. अगर उनमें दम है और वह वाकई में लोकप्रिय नेता हैं तो मेरे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर दिखाएं.

बता दें कि शुक्रवार देर शाम भाजपा की तरफ से गठित किए गए छह सदस्य टीम मधुपुर पहुंची और पीड़ितों से बातचीत की. छह सदस्यीय टीम में विधायक नीरा यादव, विधायक मंजू कुमारी, विधायक देवेंद्र कुंवर, पूर्व विधायक नारायण दास, दिलीप वर्मा और सुनील पासवान शामिल रहे.

बता दें कि गुरुवार की सुबह मधुपुर के लालगढ़ में मंदिर निर्माण को लेकर दो गुटों में झड़प हुई, जो धीरे-धीरे पत्थरबाजी में बदल गई. जिसको लेकर पूरे जिले में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस प्रशासन की तरफ से भी मधुपुर और आसपास के क्षेत्र में लगातार गश्ती की जा रही है.

Related Articles

Back to top button