रामगढ़ में बोरा गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

रामगढ़: शहर के सिदो कान्हू जिला मैदान के पीछे स्थित बोरा गोदाम में सोमवार की देर रात भीषण आग लग गई. अगलगी के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की ऊंची-ऊंची लपटें शहर के बाहर तक दिखाई दे रही थी. गोदाम में आग लगने से अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. हालांकि आग कैसे लगी इस बात का पता अब तक नहीं चल सका है.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के कई घर भी इसकी चपेट में आ गए. गोदाम के अगल-बगल के घरों में लगे सामान आग की तपिश के कारण जल गए. आसपास के लोगों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा. अनुमान के मुताबिक अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
तेज धमाके के साथ आग ने लिया विकराल रूप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोदाम से अचानक धुआं उठता दिखा और तेज धमाका हुआ और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. गोदाम में रखी बोरियां और प्लास्टिक में आग पकड़ ली. प्लास्टिक के बोरा होने के कारण आग तेजी से फैल गई.
सूचना देने पर नहीं पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद रामगढ़ पेट्रोलिंग पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची, जबकि फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए चार टैंकर पानी का इस्तेमाल करना पड़ा. फिलहाल दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं, लेकिन गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है.
साथ ही आसपास के घरों में रखे घरेलू सामान, छतें और दीवारें भी जल गए हैं. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. आग के भय से गोदाम से सटे लोगों को अपने घर खाली करने पड़े. वहीं बच्चों और बुजुर्गों में साफ तौर पर डर देखा गया.






