ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
दिल्ली/NCR

दिल्ली में दमघोंटू प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार! AQI 400 के पार पहुंचा, मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट

दिल्ली में सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है. राजधानी में सुबह और शाम घना कोहरा छाए रहने से लोगों की हालत खराब है. तड़के से ही दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की मोटी परत नजर आ रही है, जिसके कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली पर कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है. सड़कों पर चल रहे वाहनों को रफ्तार धीमी रखनी पड़ रही है. कोहरे का सबसे ज्यादा असर सड़क यातायात पर देखने को मिल रहा है. प्रमुख सड़कों और हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं.

आज भी दिल्ली में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. वहीं 23 जनवरी के लिए मौसम विभाग की ओर से बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया गया है.

दिल्ली में प्रदूषण से भी हालात खराब

इसके साथ ही दिल्ली की हवा में घुला जहर भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. दिल्ली में वायु प्रदूषण भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी दिल्ली के ज्यादातर इलाके रेड जोन में हैं, जहां AQI 400 के पार बना हुआ है. समीर ऐप के मुताबिक आज सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 418 दर्ज किया गया. वहीं aqi.in के अनुसार दिल्ली की हवा और भी ज्यादा खराब है, जहां AQI 657 बना हुआ है, सबसे ज्यादा AQI अशोक विहार में 473 है.

एरिया AQI लेवल
आनंद विहार 462
बवाना 451
बुराड़ी क्रॉसिंग 464
चांदनी चौक 454
कर्णी सिंह 425
दिलशाद गार्डन 402
ITO 432
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 438
मेजर ध्यानचंद स्टेडियन 416
मुंडका 467
नजफगढ़ 345
नरेला 438
नेहरू नगर 455
नॉर्थ कैंपस 468
ओखला फेज 2 433
पतपड़गंज 457
पंजाबी बाग 434
पूसा 339
RK पुरम 440
रोहिणी 471
शादीपुर 343
सीरिफोर्ट 432
सोनिया विहार 470
विवेक विहार 473
अरबिंदो मार्ग 374
वजीरपुर 472

घने कोहरे के चलते ड्राइवरों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है. कम विजिबिलिटी के चलते हादसों की आशंका भी बनी हुई है. ठंड और कोहरे के कारण सुबह-शाम घर से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर और बढ़ा दिया है, जिससे लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.

आगे भी जारी रहेगा ठंड और कोहरे का सिलसिला

हालांकि, दोपहर में निकल रही हल्की धूप से लोगों को कुछ राहत जरूर मिल रही है. दोपहर के समय तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने से ठंड का असर कुछ कम महसूस किया जा रहा है, लेकिन शाम होते ही एक बार फिर ठंड और कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा देता है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरे और ठंड का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button