दिल्ली में हर 10 लाख लोगों में से 2300 की हो रही कोविड-19 की जांच: केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना पर दिल्ली का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि यहां कोरोना वायरस के अधिक केस इसलिए आ रहे हैं, क्योंकि हम ज्यादा टेस्टिंग करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में हर 10 लाख लोगों में से 2300 की कोविड-19 जांच कर रहे हैं। दिल्ली में अभी तक कोरोना के 3500 केस हुए हैं, 1100 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हमें प्लाज्मा थेरेपी के अच्छे नतीजे मिल रहे हैं, यह प्रायोगिक आधार पर है। कोविड-19 बीमारी से उबरे 1,100 लोगों से मरीजों की जान बचाने के लिए अपना प्लाज्मा दान करने के वास्ते संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आप सबको निडर होकर जनता की सेवा करनी है, अपने क्षेत्रों में किसी को भूखा नहीं रहने देना है। ये पुण्य का काम है और यही सच्ची देशभक्ति है।
इसके साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि आज कोटा जा रहीं बसें कल छात्रों लेकर आएंगी। उन्होंने कहा कि कोटा में जो हमारे बच्चें है उनके लगातार फ़ोन आते थे कि हमें यहां से निकालिये। केंद्र सरकार की इजाजत के बाद आज हमनें 40 बसें कोटा भेज दी है और उम्मीद है कल तक वो वापस अपने घर आ जाएंगे।