24 घंटे के अंदर सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, जैश के दो खूंखार आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीरः सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले में 24 घंटे के भीतर दो एंनकाउंटर कर डाले और इन दोनों में दो खूंखार आतंकियों का सफाया किया गया है। लेकिन दुख की बात यह है कि इस एनकाउंटर में एक सेना का जवान भी शहीद हो गया है।फिलहाल, सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अभी एनकाउंटर जारी है। हमने पूरे इलाके को घेर रखा है। मंगलवार सुबह दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
अनंतनाग में मेजर शहीद, एक आतंकी ढेर
इससे पहले अनंतनाग में सोमवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के एक मेजर शहीद हो गए और एक आतंकवादी को मार गिराया गया। मुठभेड़ में एक मेजर समेत तीन सैनिक घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने कहा था कि अनंतनाग के बिदूरा गांव में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव को बरामद कर लिया गया, लेकिन, अब कहा है कि घटनास्थल से केवल एक आतंकवादी के शव को बरामद किया गया है।