देश
उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

मुजफ्फरनरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना सोमवार को जिले के मीरना गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अफसाना बेगर्म 30, उसकी सात वर्षीय बेटी शीबा और भतीजे इरफार्न 22 के रुप में की गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।