CBSE Board Exam Admit Card 2020: इस सप्ताह के अंत तक जारी हो सकते हैं प्रवेश पत्र, एग्जाम हॉल गाइडलाइंस के साथ होंगे जारी

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कई पैरेट्स सीबीएसई बोर्ड की 12वीं और 10वीं की बची परीक्षाओं के जुलाई में आयोजन के विरूद्ध सर्वोच्च न्यायालय में अपील कर चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां हाल ही में जारी निर्धारिट डेटशीट के अनुसार जोर-शोर से चल रही हैं। सीबीएसई बोर्ड की बची परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 के मध्य किया जाना है और संभव है कि परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए सीबीएसई बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड 2020 इस सप्ताह के अंत तक जारी कर दिये जाएं। सीबीएसई की जालंधर जिले की कोऑर्डिनेटर प्रिंसिपल डॉ. रश्मि विज के अनुसार बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं के आयोजन से सम्बन्धित दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं और सीबीएसई बोर्ड एडिमिट कार्ड 2020 ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे सीबीएसई बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड 2020
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए सीबीएसई बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने सम्बन्धित स्कूल से सम्पर्क करना होगा। एडमिट कार्ड को सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in के स्कूल लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड किये जा सकेंगे।
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड 2020 में होंगी ये जानकारियां
सीबीएसई बोर्ड द्वारा बची परीक्षाओं के लिए जारी किये जाने वाले एडमिट कार्ड में छात्रों को परीक्षा केंद्र, तिथि और समय की जानकारियों के साथ ही साथ कोविड-19 के मद्देनजर आवश्यक सावधानियों की भी विवरण दिया जाएगा। इसमें मास्क और ग्लव्स पहनकर ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश, एग्जाम हॉल में आंसर शीट को पकड़ने, सेंटर पर कम से कम 1.30 घंटे पहले पहुंचने, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने और मेडिकल स्क्रीनिंग से सम्बन्धित जानकारियां हो सकती हैं।
सीबीएसई जुलाई 2020 परीक्षा की जानकारी 19 जून से होंगी डाउनलोड
सीबीएसई बोर्ड द्वारा मंगलवार 16 जून 2020 को जारी एक नोटिस के अनुसार जुलाई में आयोजित की जाने वाली बची परीक्षाओं के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र, अनुमति पत्र, उम्मीदवारों की लिस्ट और सेंटर मैटेरियल जो 19 जून को बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा। इन सभी विवरणों को 16 जून को ही जारी किया जाना था।
सीबीएसई की 12वीं कक्षा के लिए इन विषयों की होनी है परीक्षाएं
बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी (इलेक्टिव), हिंदी (कोर), होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस (ओल्ड), इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस (न्यू), इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयो टेक्नोलॉजी।
सीबीएसई की 10वीं कक्षा के लिए इन विषयों की होनी है परीक्षाएं (सिर्फ उत्तर-पूर्व दिल्ली के लिए)
हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्शिल कम्यूनिकेशन, इंग्लिश लैंग्वेज एण्ड लिट्रेचर, साइंस और सोशल साइंस।