आंध्र प्रदेश: SPY एग्रो इंडस्ट्रीज के अंदर अमोनिया गैस का रिसाव, 1 मजदूर की मौत

अमरावती। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एसपीवाई एग्रो इंडस्ट्रीज में शनिवार को अमोनिया गैस रिसाव की घटना के बाद कम से कम एक श्रमिक की मौत हो गई और तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुरनूल के जिला कलेक्टर जी वीरपांडियन ने कहा कि आज (शनिवार) कुरनूल जिले के नांदयाल शहर में एसपीवाई एग्रोस कंपनी के अंदर अमोनिया गैस रिसाव के कारण एक 50 वर्षीय कर्मचारी की मौत हो गई।
वीरपांडियन ने कहा कि कंपनी के अंदर गैस रिसाव हुआ था। उन्होंने कहा कि बाहर तक ये फैली नहीं है इसलिए जोखिम की बात नहीं है। किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। वीरपांडियन ने आगे कहा कि जैसे ही इस मामले का पता चला, हमने एक आपातकालीन स्थिति शुरू की और टीमों को घटनास्थल पर भेजा और सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया।
कंपनी का स्वामित्व नंदी समूह के पास है और उद्योग एनएच 18 पर नांदयाल से 3 किमी दूर कुरनूल जिले में स्थित है। इसकी वेबसाइट के अनुसार एसपीवाई एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक आधुनिक अनाज आधारित आसवनी है, जिसमें 1,50,000 लीटर अनाज का उत्पादन होता है। इससे पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर में गैस लीक की घटना हुई थी। फिलहाल, इस मामले की जांच शुरू हो गई है। जगन मोहन रेड्डी सरकार ने हाई पॉवर कमेटी का गठन किया है, जो एलजी पॉलिमर प्लांट में हुए हादसे की जांच करेगी। कमेटी अपनी रिपोर्ट 22 जून को सौंपेगी। इसके बाद सरकार की तरफ से आगे की कार्रवाई की जाएगी।






