Motion Poster: मेंटल है क्या का नया मोशन पोस्टर सस्पेंस के साथ-साथ डर से भी है भरा हुआ

बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जो अपनी खूबसूरत अदाओं और हाॅट लुक से सबकाे दीवाना बनाती हैं, इन दिनों अपनी नई फिल्म मेंटल है क्या के साथ एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। बताते चलें कि फिल्म में उनका एक के बाद एक लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे कि आप जानते ही होंगे कि फिल्म अपने टाइटल की वजह से विवादों में भी चल रही है, इसके अलावा फिल्म को लेकर हाइप बनना शुरू हो गया है। एक के बाद एक फिल्म के मोशन पोस्टर्स जारी किए जा रहे हैं, फिल्म का एक नया मोशन पोस्टर जारी किया गया है जिसमें फिल्म में कंगना का रोल कैसा है इसके बारे में क्लू मिल रहा है।
Will we ever figure out what she’s up to?
Trailer Out Soon!#MentalHaiKya #TrustNoOne#KanganaRanaut@RajkummarRao @ektaravikapoor @RuchikaaKapoor@ShaaileshRSingh @pkovelamudi @KanikaDhillon@ZeeMusicCompany#MentalHaiKyaOn26thJulypic.twitter.com/tbmSEjStUK
फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो ये मूवी पहले मार्च में रिलीज होने वाली थी, मगर पेंडिंग वर्क के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे के लिए शिफ्ट कर दिया गया। अब फिल्म 26 जुलाई को रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन प्रकाश कर रहे हैं, जबकी इसकी कहानी कनिका ढिल्लो ने लिखी है। इन दोनों कालाकार के अलावा फिल्म में जिमी शेरगिल और अमायरा दस्तूर भी हैं।