ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
देश

NEET-JEE 2020 LIVE Updates : गुजरात में विरोध प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में

नई दिल्ली। NEET-JEE 2020 LIVE Updates : जेईई-नीट परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना महामारी के कारण दोनों प्रवेश परीक्षाओं को दो बार टाला जा चुका है और अब सितंबर महीने में प्रवेश परीक्षाओं की तारीख तय की गई है जिसे कई राजनीतिक पार्टियां टालने की मांग कर रही हैं। प्रवेश परीक्षा टालने को लेकर कांग्रेस ने आज देशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

NEET-JEE 2020 LIVE Updates :

  • कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि परीक्षा को फिलहाल के लिए स्थगित करना चाहिए क्योंकि नौजवानों के जीवन और स्वास्थ्य का सवाल है। COVID-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में लाखों बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना गलत है, केंद्र सरकार ने जो जिद्द पकड़ी है उसे छोड़ना पड़ेगा।

 

  • दिल्ली में कांग्रेस ने दोनों प्रवेश परीक्षाओं को टालने को लेकर शास्त्री भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

  • गुजरात में  नीट और जेईई की परीक्षा कराने को लेकर अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

  • बेंगलुरु में कोरोना वायरस महामारी में NEET और JEE की परीक्षा को स्थगित करने और 6 महीनों के लिए सेमेस्टर फीस को माफ करने की मांग को लेकर NSUI भूख हड़ताल कर रही है।

बुखार हुआ तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दोनों प्रवेश परीक्षाओं को लेकर प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं और इसके साथ ही कोरोना के मद्देनजर सख्त दिशा-निर्देश भी दिए हैं। एनटीए ने एडवाइजरी जारी कर नीट परीक्षा केंद्रों में आइसोलेशन रूम बनाने के आदेश दिए हैं। छात्रों को मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। वहीं, यदि बॉडी टेंपरेचर 99.4 डिग्री सेल्सियस हुआ तो विद्यार्थी को पहले आइसोलेशन रूम में आराम के लिए भेजा जाएगा और 15 से 20 मिनट बाद दोबारा से टेंपरेचर चेक किया जाएगा। अगर सब कुछ सामान्य हुआ तो वह परीक्षा दे सकेगा वरना घर वापस भेज दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button