सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में चलने वालेे इस काॅलेज ने किया कुछ ऐसा कि कायम हो गई मिसाल

गोरखपुर। कोरोना संक्रमण की चलते जहां देशभर के शिक्षण संस्थानों में अध्ययन-अध्यापन दूभर हो गया है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में चलने वाले महाराणा प्रताप पीजी काॅलेज जंगल धूसड़ में शुक्रवार को आनलाइन छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न होने जा रहा। यह देश का ऐसा पहला उच्च शिक्षण संस्थान होगा, जहां इस विषम परिस्थिति में भी छात्रसंघ चुनाव संभव हो सकेगा।
ऐसा संभव होने के पीछे काॅलेज की फुलप्रूफ छात्रसंघ नियमावली है, जो मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में 2007 में ही तैयार कर दी गई थी। नियमावली के मुताबिक किसी भी परिस्थिति में 15 जुलाई को अध्ययन सत्र की शुरुआत के बाद डेढ़ महीने के अंदर यानी 31 अगस्त तक छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न कराना आवश्यक है। ऐसे में 2007 से नियमित रूप से काॅलेज में निर्धारित तिथि से पहले चुनाव सम्पन्न करा लिए जाते रहे हैं। इस वर्ष चूंकि कोरोना संक्रमण के चलते छात्रों की प्रत्यक्ष सहभागिता संभव नहीं इसलिए नियमावली की शर्त पूरी करने के लिए आनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है। तीन दिवसीय आनलाइन चुनाव प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है, शुक्रवार को लोकतांत्रिक तरीके से काॅलेज के छात्रसंघ का गठन हो जाएगा।
काॅलेज की चुनाव प्रक्रिया
तीन दिवसीय चुनाव प्रक्रिया में पहले दिन चुनाव लड़ने के इच्छुक विद्यार्थियों के मासिक मूल्यांकन, उपस्थिति और आचार-व्यवहार के आधार पर कक्षा प्रतिनिधि का चुनाव किया जाता है। बुधवार को यह कार्य आनलाइन माध्यम से सम्पन्न हो चुका है। कक्षा प्रतिनिधि ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री पद के लिए नामांकन करते हैं। दूसरे दिन पहले पहर में नाम वापसी और अवैध नामांकन का फैसला होता है और दूसरे पहर में प्रत्याशियों की क्वालिफाइंग स्पीच होती है। यह कार्य भी गुरुवार को आॅनलाइन ही सम्पन्न हुआ। अंतिम यानी तीसरे दिन सभी विद्यार्थी अपना छात्रसंघ पदाधिकारी चुनने के लिए मतदान करते हैं, जो शुक्रवार को होना है।
आनलाइन मतदान के लिए अपना रहे यह प्रक्रिया
कोरोना संक्रमण के चलते मतदान प्रक्रिया भी आनलाइन ही अपनाई जा रही। इसके लिए ई-मेल आइडी के जरिए छात्रों का आॅनलाइन नामांकन किया गया है। कुल 1289 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है और यही विद्यार्थी मतदान कर सकेंगे। नामांकन कराने या न कराने की स्वतंत्रता विद्यार्थियों को दी गई थी। इसके पीछे काॅलेज प्रबंधन का उद्देश्य इच्छुक छात्रों को मतदान से विरत रहने की स्वतंत्रता देना है। मतदान शुक्रवार की सुबह नौ से 11 बजे तक सम्पन्न होगा, इसके लिए काॅलेज प्रबंधन इलेक्शन रनर नाम की वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहा। इसी वेबसाइट से निर्धारित विद्यार्थियोें के मेल आइडी पर लिंक भेजा जाएगा, जिसे खोलकर उन्हें वोट देना होगा। साइट में मतदान की गोपनीयता का पूरा इंतजाम है। इसमें सिर्फ यह पता चल पाएगा कि किसने-किसने वोट दिया। किस प्रत्याशी को वोट दिया, यह गोपनीय रहेगा।
योगी आदित्यनाथ की शैक्षिक प्रयोगशाला है काॅलेज
काॅलेज प्राचार्य डाॅ. प्रदीप कुमार राव बताते हैं कि यह संस्थान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शैक्षिक प्रयोगशाला है। यहां उनके मार्गदर्शन में शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिमान स्थापित करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। यहां छात्रसंघ का उद्देश्य संस्थान की बेहतरी और उसमें छात्रों की भागीदारी है। चुनाव नियमावली ही ऐसी तैयार की गई है कि काॅलेज के मेधावी विद्यार्थी छात्रसंघ की कमान संभाले। प्रबंधन में छात्रों की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए छात्रसंघ पदाधिकारियों को काॅलेज की विविध समितियों में स्थान दिया जाता है और उनकी सलाह पर प्रमुखता से विचार किया जाता है।






