देश
पीएम मोदी ने तेलुगू भाषा दिवस की दी बधाई, कहा- इसे लोकप्रिय बनाने वाले हैं प्रशंसा के हकदार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलुगू भाषा दिवस के अवसर पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि युवाओं में तेलुगू को लोकप्रिय बनाने वाले प्रशंसा के हकदार हैं। इसके साथ ही उन्होंने गिदुगु वेंकट राममूर्ति को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके विचार और लेखन ने पीढ़ियों पर गहरा प्रभाव डाला है।
बता दें कि भारत के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों की मुख्यभाषा और राजभाषा तेलुगू है। ये द्रविड़ भाषा परिवार के अन्तर्गत आती है। यह भाषा आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के अलावा तमिलनाडु, कर्णाटक, ओडिशा राज्यों में भी बोली जाती है। 29 अगस्त को तेलुगू भाषा दिवस मनाया जाता है।






