ब्रेकिंग
चाईबासा में फर्जी पुलिस बनकर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, हिरासत में नाबालिग एशिया के सबसे गर्म सूर्यकुंड में लगा मकर संक्रांति का मेला, सैकड़ों लोगों ने लगाई डुबकी जमशेदपुर में टुसू मेले का आयोजन, लोगों को किया गया पुरस्कृत मोरहाबादी मैदान में नमो पतंग महोत्सव का भव्य आयोजन, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया उद्घाटन ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में हुई कार्रवाई को बाबूलाल मरांडी ने बताया पुलिसिया गुंडागर्दी, तो झामुमो... पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव प्रखंड क्षेत्र में फिर दिखा कातिल हाथी, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने कि... देवघर के मधुपुर में दो पक्षों के बीच झड़प, सांसद निशिकांत दुबे ने मंत्री हफीजुल अंसारी की भूमिका पर ... झारखंड में सवर्ण आयोग की मांग, भाजपा नेता ज्योतिरिश्वर सिंह बने संयोजक रांची में बच्चा बरामदगी पर बोले नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल, पुलिस ले रही है श्रेय लेकिन असली हीरो तो... बंगाल में SIR पर संग्राम: पुरुलिया के बाद अब चाकुलिया में तांडव, BDO दफ्तर फूंका; दस्तावेजों के साथ ...
मनोरंजन

अर्जुन कपूर भी हुए कोरोना वायरस पॉजिटिव, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। एक्टर के कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी है। एक्टर के कोरोनावायरस के कोई भी लक्षण नहीं हैं और वो पूरी तरह ठीक है। एक्टर ने रविवार दोपहर खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा है- ‘आप सभी को सूचित करना मेरा कर्तव्य है कि मेरा कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मुझे कोई भी लक्षण नहीं है। मैंने डॉक्टर्स और अधिकारियों की सलाह खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है। मैं आपके सपोर्ट के लिए पहले ही शुक्रिया अदा करता हूं और मैं आने वाले दिनों में आपको अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी देता रहूंगा।’

इसके आगे एक्टर ने लिखा, ‘ये असाधारण और अभूतपूर्व समय हैं और मुझे विश्वास है कि हमारी मानवता इस वायरस को दूर करेगी।’ बता दें कि अर्जुन कपूर भी हर पर ही थे और उन्होंने कई बार अपने वीडियो और फोटो के जरिए लोगों को जागरुक भी किया था। अब उनके इस पोस्ट के बाद उनके फैंस लगातार उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं, कई फिल्मी हस्तियां उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। फिल्मी हस्तियों में आएशा श्रॉफ, कृति सेनन, जाह्नवी कपूर, संजय कपूर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।

इससे पहले भी कई बॉलीवुड और टीवी जगत की कई हस्तियां इसकी चपेट में आ चुकी हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी शामिल है। इनके अलावा कई टीवी एक्टर्स भी कोरोना वायरस से जंग लड़ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button