देश
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की प्लानिंग करने वाले सामंत गोयल बने रॉ चीफ

नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल को खूपिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का प्रमुख बनाया दया है। इसी के साथ आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो का डॉयरेक्टर बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल ने ही बालाकोट एयरस्ट्राइक की पूरी प्लानिंग की थी, जबकि इंटेलिजेंस ब्यूरो के नए डॉयरेक्टर अरविंद कुमार को कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है।