ब्रेकिंग
ग्वालियर: 9 दिन में 9 बार धंस गई नई सड़क… 15 दिन पहले हुआ था उद्घाटन 200 से कम कर्मचारी हैं तो बिना परमिशन फैक्ट्री बंद कर सकते हैं मालिक, दिल्ली सरकार के बदले कई नियम ‘देवर और जेठ के साथ मेरे संबंध…’, पहले पति फिर सास की करवाई हत्या, शातिर बहू की खौफनाक हिस्ट्री सावन का फुलप्रूफ प्लान तैयार! दुकान पर मालिक को नाम के साथ लिखनी होंगी ये चीजें 23 पंखे-14 AC और 5 TV… दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी घर में लगेंगी ये चीजें 16 साल के छात्र को बार-बार ले जाती थी 5 स्टार होटल, करती थी गंदा काम… इंग्लिश की लेडी टीचर गिरफ्तार हिमाचल में मजदूरों के आए अच्छे दिन, सरकार ने बढ़ाई मजदूरी… जानें अब कितना मिलेगा पैसा दिल्ली में होगी बिन बादल बरसात, आईआईटी कानपुर को मिली इसकी जिम्मेदारी नेत्रहीन बेटी से 3 साल तक रेप करते रहे पापा और दो भाई, प्रेग्नेंट हुई तो मां ने करवाया अबॉर्शन… रुला... बाड़मेर में सामूहिक आत्महत्या या कुछ और…? पानी की टंकी में मिले पूरे परिवार के शव
खेल

ICC Word Cup : आपको पता है इंग्लैंड में विराट कोहली किस वजह से नहीं लगा पा रहे शतक ? सभी भारतीय यही सोच रहे होंगे

नई दिल्लीः आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में कप्तान विराट कोहली ने जहां सबसे तेज 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया वहीं, इंग्लैंड की ज़मीन में एक और अजीब सा रिकॉर्ड कोहली मैनटेंन करते नज़र आ रहे हैं। वैसे तो विराट कोहली जहां भी जाते हैं वो रनों की झड़ी लगा देते हैं, वनडे में 41 शतक लगा चुके विराट ने दुनिया के लगभग हर देश में शतक लगाया है। लेकिन क्रिकेट के लिहाज से इंग्लैंड ही एक ऐसा बड़ा देश है जहां विराट के बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला है। कोहली ना चाहते हुए भी ये रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। आखिर क्या वजह है कि मौजूदा दौर का ये सबसे बड़ा बल्लेबाज़ इंग्लैंड में हाफ सेंचुरी को सेंचुरी में नहीं बदल पा रहा है?

विराट कोहली ने ग्यारह सौ से ज्यादा रन इंग्लैंड में बनाए हैं, और इन रनों को बनाने में कप्तान के बल्ले ने सिर्फ एक सेंचुरी निकाली है। कप्तान ने इस विश्व कप में तीन हाफ सेंचुरी लगाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन बनाने के बाद भी वो शतक से दूर रह गए, इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 77 रनों की पारी खेली, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन बना कर वो आउट हो गए।

वर्ल्ड कप से पहले तक विराट कोहली का वनडे में शतक बनाने के मामले कनवर्जन रेट सबसे ज्यादा था। यानी 50 को सौ में बदलने की रफ्तार उनकी सबसे ज्यादा थी। लेकिन वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। विराट का वनडे में कनवर्जन रेट 44.09 है। जबकि 45.71 कनवर्जन रेट के साथ वॉर्नर फिलहाल टॉप पर है। कोहली ने इंग्लैंड में अभी तक 26 मैच खेलें है जिसमें उनका औसत रन रेट 55.85 रहा। हालांकि कोहली 10 मैचों में हॉफ़ सेंचुरी लगा चुके है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button