भोपाल। पुराने शहर मे रहने वाले एक रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना प्रकाश मे आई है। मृतक के पास पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमे मृतक रिटायर्ड कर्मचारी ने लिखा है कि वो प्रताडित है, लेकिन वो किससे परेशान थे, उसका खुलासा सुसाइड नोट मे नही किया है। वही मृतक ने सुसाइड नोट मे लिखा है कि उन्हे किसे कितना पैसा देना है। हादसा छोला मदिंर थाना इलाके का है, जहॉ रिटायर्ड कर्मचारी ने पेड पर फांसी लगाकर की आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल सुसाइड नोट से आत्महत्या के सही कारणो का खुलासा नही हो सका है, जिसकी जॉच की जा रही है। थाना पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र मे स्थित ग्राम खेजड़ा, शिव नगर में रहने वाले 60 वर्षीय दुर्गा प्रसाद पाराशर पुत्रं हरिवल्लभ पराशर नर्मदाभवन से रिटायर्ड थे। बीती शाम वो घर से बाहर गये थे। जिसके बाद खेजड़ा बरामद पहुंचे और सड़क किनारे लगे बबूल के पेड़ पर फांसी लगा ली। वहॉ से निकलने वाले अन्य ग्रामीणो ने उनका शव फंदे पर झूलता देख इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलने पर पहुचीं पुलिस ने शव को नीचे उतरवाते हुए उसे पीएम के लिए भेज दिया। जॉच टीम ने बताया कि मृतक के कपडो की तलाशी मे उनके पास मिले सामान से उनकी पहचान कर परिवार वालो को घटना की जानकारी दी गई थी। वही पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उन्होंने परिवार के लिए लिखा है, कि मेरे मरने के बाद किसे कितना रुपए देना है। इसके अलावा एक लाइन में उन्होंने यह बात भी लिखी है, कि वो प्रताडि़त है, लेकिन किससे प्रताडि़त है, इसका खुलासा सुसाइड नोट में नहीं किया है। पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौप दिया है। कारणो की पडताल मे जुटी टीम मृतक के परिजनो के ब्यान दर्ज करेगी। वही पुलिस इस एंगल पर भी जॉच कर रही है, कि कही मृतक को रकम उधार देने वाले लोगो मे से तो कोई उन्हे प्रताडित नहीं कर रहा था।
Breaking
लगातार आ रही हैं बाधाएं और परेशानियां करें कालाष्टमी का व्रत सुलझेगी तमाम समस्याएं
ऑनलाइन मिले दोस्त की पत्नी को मारने के लिए अमेरिकी महिला ने हायर किया हिटमैन गिरफ्तार
पाम बेलाजियो में युवती की आठवीं मंजिल से गिरकर हुई थी मौत क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
मालवाहक वाहन ने बाइक काे टक्कर मारी महिला की मौत दो घायल
आषाढ़ मास में रखें योगिनी एकादशी का व्रत पूजा के दौरान क्या करें क्या ना करें
कांग्रेस का चुनावी लक्ष्य तय संभागीय सम्मेलन में निकला 75 पार का नारा
अतिक्रमण से नाले संकरे सफाई भी नहीं हुई वर्षा में फिर होगा जलभराव
इस रत्न को धारण करने से होता है बड़ा धन लाभ जानें धारण करने की विधि
WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल इस घातक गेंदबाज की टीम में जगह हुई पक्की
WTC Final Day 2: दूसरे दिन लंच टाइम तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर बनाये 422 रन