PAC में कांस्टेबल व एसआइ के डिमोशन में CM योगी आदित्यनाथ का एक्शन, ADG का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ किसी भी सरकारी कर्मचारी की प्रताडऩा को लेकर गंभीर रहने के साथ भ्रष्टाचार व कार्य शिथिलता में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएसी से नागरिक पुलिस ने आए कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर (एसआइ) को प्रमोशन न देने के मामले में जिम्मेदार माने जा रहे एडीजी स्थापना पीयूष आनंद का तबादला कर दिया है।
सीनियर आइपीएस अफसर पीयूष आनंद पीएसी के जवानों के प्रमोशन को लेकर उठे बड़े सवाल के बाद बेहद चर्चा में थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी भूमिका पर जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डीजीपी ने इसके बाद जांच कराई थी। अब संजय सिंघल को एडीजी स्थापना के पद पर तैनात किया गया है जबकि पीयूष आनंद को एडीजी रेलवे के पद पर भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए लगातार बड़े फैसले ले रही है। इसी के चलते सरकार लगातार अधिकारियों के ट्रांसफर कर रही है। प्रदेश सरकार ने शनिवार को आईपीएस अधिकारियों के ताबदलों की लिस्ट जारी की है। इसके तहत दो आईपीएस अधिकारियों के ताबदले की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में एडीजी स्थापना पद से पीयूष आनन्द को हटा दिया गया है। सीएम की नाराजगी के बाद पीयूष आनन्द हटाये गए। पीयूष आनन्द के स्थान पर संजय सिंघल को एडीजी स्थापना बनाया गया और पीयूष आनन्द को एडीजी रेलवे बनाया गया है।






