देश
दिल्ली में दो नाबालिगों ने की अपने दोस्त की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली में क्राइम दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है और अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब आनंद विहार इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई है। मामले में पुलिस ने दो नाबालिग युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त थे। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नितिन के तौर पर हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नितिन के पास दस हजार रुपये थे जो चोरी हो गए थे।
नितिन को दोनों पर शक था और इसी के चलते इनका आपस में झगड़ा हो गया। दोनों नाबालिगों ने मिलकर नितिन की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नितिन इलाके का घोषित अपराधी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दस दिनों के अंदर दिल्ली में हत्या की दस वारदातें हो चुकी हैं।