बिहार में चमकी बुखार अब नियंत्रण में आ रहा: स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार अब नियंत्रण में आ रहा है। बच्चों के इलाज के लिए एन वार्ड और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि दुख है कि कई बच्चों की मौत हो गई लेकिन हमने आवश्यक कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार इस बीमारी से निपटने के लिए लंबी अवधि की योजना पर काम कर रही है। बच्चों को आयुष्मान भारत योजना की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा कि चमकी बुखार को देखते हुए तीन उच्च स्तरीय टीम को केंद्र ने बिहार भेजा था। यहां तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी मुजफ्फरपुर अस्पताल दौरे के दौरान 100 से अधिक मरीजों को देखा था। चमकी बुखार से पूरे बिहार में 150 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। इसमें 100 से अधिक बच्चों की मौत तो केवल मुजफ्फरपुर में हुई है।
डॉक्टरों के दल ने बुखार से मौतों को प्रशासनिक विफलता बताया
बिहार के मुजफ्फरपुर में हाल में चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौतों की स्वतंत्र जांच करने वाले डॉक्टरों के एक दल ने इस त्रासदी को प्रशासनिक विफलता बताया है। उन्होंने कहा कि लोगों के प्रति राज्य की उपेक्षा के कारण ऐसा हुआ।
यह भी दावा किया जा रहा है कि जिन बच्चों की मौत हुई है, उनके माता-पिता की सार्वजनिक वितरण प्रणाली तक पहुंच नहीं है, क्योंकि उनके पास राशन कार्ड ही नहीं हैं। मरने वाले ज्यादातर बच्चे कुपोषित थे। उनकी प्राथमिक जांच रिपोर्ट से लेकर विकास निगरानी कार्ड तक कुछ भी उपलब्ध नहीं था।