चीन ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन और कमला हैरिस को दी बधाई, पहले किया था इनकार

बीजिंग। चीन ने आखिकार अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन(Joe Biden) और कमला हैरिस को चुनावों में जीत पर बधाई दी है। चीन ने करीब एक हफ्ते बाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत पर बाइडन और कमला हैरिस को शुभकामनाएं दी हैं। चीन ने इसी हफ्ते अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में विजेता के रूप में जो बाइडन को बधाई देने से इनकार कर दिया था। चीन ने उस वक्त कहा था कि अमेरिका का चुनाव परिणाम देश के कानूनों और प्रक्रियाओं से निर्धारित होना चाहिए।
लेकिन अब चीन ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन को जीत पर बधाई दी। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि हम अमेरिकी लोगों की पसंद का सम्मान करते हैं। हम श्री बाइडन और सुश्री हैरिस को बधाई देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम समझते हैं कि अमेरिकी चुनाव के परिणाम अमेरिकी कानूनों और प्रक्रियाओं के अनुसार निर्धारित किए जाएंगे। ट्रंप ने हार मानने से इंकार करते हुए चीन को एक अजीब स्थिति में डाल दिया है, जिसमें चीन ने ट्रंप का विरोध करने के लिए कुछ भी किया। ट्रंप ने चुनावों के नतीजों के खिलाफ इसे कोर्ट में चुनौती दी है। ट्रंप 20 जनवरी तक अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस में बने रहेंगे
चीन और अमेरिका के बीच के संबंधों की बात करें तो यह दशकों से तकनीक और व्यापार से लेकर हांग कांग और कोरोनवायरस तक के विवादों में सबसे खराब स्थिति में हैं। ट्रंप प्रशासन ने चीन के खिलाफ कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। जिससे हालात और बिगड़े हैं।
बता दें कि अमेरिका के कई राज्यों में वोटों की गिनती अभी भी जारी है। इस बीच जो बाइडन ने एरिजोना राज्य में भी जीत हासिल कर यहां के 11 वोटों पर कब्जा जमाया है और अपने इलेक्टोरल कॉलेज मार्जिन को मजबूत किया है जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अभी तक राष्ट्रपति चुनावों में हार नहीं मानी है। एरिज़ोना में जीत के बाद जो बाइडन के पास 290 इलेक्टोरल वोट हो गए हैं। जबकि ट्रंप के पास 217 इलेक्टोरल वोट हैं।






