ब्रेकिंग
जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर साइबर ठगों ने विधायक जी को भी नहीं छोड़ा, फॉर्च्यूनर दिखाकर ठग लिए 1.27 लाख पक्की सड़क, Wi-Fi, CCTV और एंबुलेंस! बिहार का ऐसा गांव… जिसे लोगों ने बना दिया स्मार्ट; कतर, इंग्लैं... दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला कांवड़ यात्रा के लिए फाइनल हो गया रूट, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी जारी, कब से होगा लागू? बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा बर्थडे… सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से 23 जून को लापता हुई थी, एमपी के शाजापुर ... बिहार: पासपोर्ट पाना आसान, अपने इलाके में मोबाइल वैन कैम्प से कैसे लें लाभ?
मनोरंजन

जान कुमार सानू हुए भावुक, पवित्र पूनिया की हुई एजाज खान से लड़ाई

नई दिल्लीl गुरुवार के बिग बॉस में एक बार फिर कैप्टंसी टास्क खेला जाता हैl बिग बॉस घर के चार भूतपूर्व कप्तानों को अवसर देते हैं कि वह एक बार फिर कैप्टन बन सकेl टास्क में अली गोनी, जैस्मिन भसीन, एजाज खान और कविता कौशिक को भाग लेना होता हैंl एजाज खान की जगह पवित्र पूनिया भाग लेती हैंl टास्क एक बड़े से बॉक्स में बैठने का होता हैl इसमें जो सबसे ज्यादा देर तक बैठा रहेगा, उसे घर का नया कैप्टन बनाया जाना होता हैl

बॉक्स से सबसे पहले अली गोनी बाहर निकलते हैंl इसके बाद एजाज खान पवित्र पूनिया को बॉक्स से बाहर निकालते हैंl ऐसा एजाज को करते देख जान कुमार सानू नाराज हो जाते हैं और वह एजाज खान से झगड़ा करने लगते हैंl जान कुमार सानू भावुक हो जाते हैं और घरवालों से कहते है कि वह सबके लिए खड़े होते हैं और लड़ते हैं लेकिन उनके लिए कोई खड़ा नहीं होता और कोई उनसे दोस्ती नहीं निभाताl

वही अभिनव शुक्ला रुबीना दिलैक से कहते है कि यह टास्क इस बात का भी है कि कब क्या नहीं कहना हैl इसके अलावा पवित्र पूनिया और एजाज खान के बीच भी बहस होती नजर आती हैl इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले काफी अलग हैl इस बार के बिग बॉस में गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला बतौर तूफानी सीनियर्स नजर आ चुके थेl वही घर से अब तक निशांत सिंह मलकानी, शहजाद देओल, सारा गुरपाल और नैना सिंह बेघर हो चुके हैंl वहीं कई कलाकारों की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई हैl शो में हालिया रीएंट्री कविता कौशिक की हुई हैl

एजाज अली से कहते है कि जान कुछ नहीं कर पा रहे है और वह बदल नहीं सकता। अली कहते है कि निक्की अभी भी जान को ताने मारती है। एजाज का कहना है कि जान निक्की का नौकर बनकर खुश है, उसका कोई स्वाभिमान नहीं है।

Related Articles

Back to top button