नीतू ने शेयर की दामाद और बेटे के साथ ऋषि कपूर की ये तस्वीर, कहा, ‘सुपरमैन’

बाॅलीवुड सीतारों से जुड़ी खबरें आए दिन सुनने को मिलती है, और सोशल मीडियां पर सभी सीतारें एक्टिव रहते हैं। बता दें हाल ही में नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें ऋषि कपूर के साथ उनके दामाद भरत साहनी भी नजर आ रहे हैं। बता दें इन दिनों रणबीर कपूर न्यूयाॅर्क में अपने पिता के साथ है।
जैसा कि सभी जानते हैं कि ऋषि कपूर एक साल से कैंसर के इलाज के लिए न्यूयाॅर्क में हैं और अब वह कैंसर फ्री हो चुके हैं। बता दें फोटो शेयर करते हुए नीतू ने ऋषि, रणबीर और भरत को अपना ‘सुपरमैन’ बताया। उन्होंने लिखा है, ‘साफ दिल काफी आकर्षक होता है और इन तीनों में यह खूबी है।
साथ ही नीतू ने इन लम्हों के लिए भगवान को भी धन्यवाद किया। एक दूसरी तस्वीर में नीतू कपूर बेटी रिदि्धमा और उनकी बेटी के साथ नजर आईं। बता दें कि रणबीर, आलिया के साथ न्यूयॉर्क पहुंचे थे। इन तस्वीरों में आलिया नजर नहीं आईं।