विदेश
रक्षा मंत्री बनने के बाद आज पहली बार नौसेना कमान के दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंहविशाखापट्टनम। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी नौसेना कमान के दो दिवसीय दौरे पर विशाखापत्तनम पहुंचे है। इस दौरान आईएनएस डीगा के आगमन पर रक्षा मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। बता देंकि सिंह नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह के साथ नौसेना बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करेंगे। पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) द्वारा आयोजित किए जा रहे एक कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे। पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) द्वारा शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में शीर्ष राजनेता हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के साथ पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। ANI ✔@ANI EASTERN NAVAL COMMAND: DEFENCE MINISTER RAJNATH SINGH ARRIVED AT VISAKHAPATNAM TODAY, ON A TWO-DAY MAIDEN VISIT TO EASTERN NAVAL COMMAND. THE DEFENCE MINSTER WAS PRESENTED A GUARD OF HONOUR ON ARRIVAL AT INS DEGA. #ANDHRAPRADESH 235 4:01 AM – Jun 29, 2019 Twitter Ads info and privacy 19 people are talking about this बता दें, रक्षा मंत्री बनने के बाद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सबसे पहले सियाचिन का दौरा किया था। जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि हमारे जवानों ने सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) पर अदम्य साहस दिखाया।

विशाखापट्टनम। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी नौसेना कमान के दो दिवसीय दौरे पर विशाखापत्तनम पहुंचे है। इस दौरान आईएनएस डीगा के आगमन पर रक्षा मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। बता देंकि सिंह नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह के साथ नौसेना बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करेंगे। पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) द्वारा आयोजित किए जा रहे एक कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे।
पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) द्वारा शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में शीर्ष राजनेता हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के साथ पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।