शिवशंकर की जमानत याचिका पर केरल हाई कोर्ट में दो दिसंबर सुनवाई

कोच्चि। केरल हाई कोर्ट दो दिसंबर को मुख्यमंत्री कार्यालय के पूर्व प्रिंसिपल सचिव एम. शिवशंकर की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। पूर्व अधिकारी केरल में राजनयिक चैनल से सोना तस्करी से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में 28 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। मनी लांड्रिंग मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है।
इससे पहले ईडी ने कहा था कि तस्करी मामले की मुख्य आरोपित स्वप्ना सुरेश ने बताया था कि शिवशंकर और मुख्यमंत्री कार्यालय में उनकी टीम को सोना तस्करी की पूरी जानकारी थी। आर्थिक अपराध वाचडाग ने इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान दलील दी थी कि उसके पास यह मानने का पूरा कारण है कि स्वप्ना सुरेश एक मोहरा थी और शिवशंकर सोना तस्करी के असली लाभ उठाने वाले व्यक्ति थे। इसके विपरीत पूर्व अधिकारी ने दलील थी कि उनपर कुछ राजनीतिक टारगेट का नाम लेने का दबाव था और इन्कार करने पर उन्हें मनी लांड्रिंग के तहत आरोपित बनाया गया।






