मनोरंजन
टीम इंडिया की नई जर्सी पर हुमा ने किया कमेंट तो सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी हमेशा से ही अपनी बात वेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर भी आए दिन हुमा अलग अलग मुद्दों पर अपनी बात रखती रहती हैं। हुमा क्रिकेट की दीवानी हैं और वह आए दिन खेल को सपोर्ट करती नजर आती हैं। रविवार को हुए इंडिया और इंग्लैंड के बीच मैच में भारतीय टीम अपनी नई अवे जर्सी में नज़र आई जिसके बाद टीम इंडिया की नई जर्सी को लेकर हुमा ने कमेंट कर दिया।
बस हुमा के इसी कमेंट के बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई। रविवार को ट्वीट करके हुमा ने लिखा कि मैं अंधविश्वासी बिल्कुल नहीं हूं लेकिन क्या हम ब्लू जर्सी को वापस ला सकते हैं, कहना काफी है। इस ट्वीट के बाद हुमा को यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।