स्पीकर ओम बिड़ला ने लगाई मंत्री की क्लास, कहा- आज्ञा देना आपका काम नहीं…

नई दिल्लीः लोकसभा में हंगामा होना और सदस्यों के बीच बहसबाजी आम बात है। ऐसे में स्पीकर का काम होता है कि सदन को शांत करके सदन की कार्यवाई को आराम से चलाये। ऐसा ही नजारा मंगलवार को लोकसभा में देखने को मिला, जब केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को चर्चा के दौरान स्पीकर ने फटकार लगाते हुए उन्हें सदन के नियमों का पाठ पढ़ाया और उन्हें अपने अधिकार और फर्ज भी याद दिलाये।
दरअसल, सदन में मंगलवार को केंद्रीय शैक्षणिक संस्था (शिक्षकों के काडर में आरक्षण) विधेयक 2019 पर चर्चा हो रही थी और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल चर्चा का जवाब दे रहे थे तभी एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने बिल से जुड़े किसी बिन्दु को सदन में उठाने की इच्छा जताई और इसके लिए उन्होंने अपना हाथ ऊपर किया। इस पर मंत्री ने अपना भाषण रोक उन्हें बोलने की इजाजत देते हुए कहा कि आप कुछ कह रही थीं। बस इतना होते ही स्पीकर ओम बिड़ला ने मंत्री को सदन के नियमों का पाठ पढ़ा दिया।
सुप्रिया सुले ने पहले मंत्री से अपनी बात कही, इसके बाद जैसे ही रमेश पोखरियाल ने फिर से बोलना शुरू किया तो स्पीकर ने उन्हें रोकते हुए कहा कि मंत्रीजी आप आज्ञा न दिया करें कि आप बोलें, सदन में आज्ञा देने का काम मेरा है। स्पीकर के इतना कहते ही सदन में जोर से ठहाके लगने लगे। इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बिल पर चर्चा को आगे बढ़ाया।