ब्रेकिंग
अनुपमा के इन चमकते सितारों ने छोड़ी दुनिया, अब कभी नहीं दिखेंगे पर्दे पर विराट कोहली-रोहित शर्मा का टूट जाएगा दिल, टीम इंडिया की इस सीरीज पर आई बुरी खबर HDFC बैंक की इस कंपनी ने की धमाकेदार लिस्टिंग, क्या आगे भी बनेगा पैसा? यहां है जवाब YouTube पर कब मिलता है सिल्वर बटन, क्या 1 लाख व्यू होने से बनेगा काम? आषाढ़ माह के आखिरी प्रदोष व्रत पर ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, मनोकामना होगी पूरी! लड़ाई इजराइल-अमेरिका से, लेकिन ईरान ने सबसे बड़ा एक्शन तालिबान पर ले लिया स्किन पर नहीं दिखेगा उम्र का असर, बस डाइट में शामिल करें ये 5 एंटी-एजिंग फूड्स सोनम रघुवंशी का ये सबूत उलझा रहा राजा हत्याकांड की मिस्ट्री, जेठ ने पुलिस को दिखाईं फोटो भाजपा अध्यक्ष खंडेलवाल का पहला संबोधन, कार्यकर्ताओं से बोले- जो दाएं-बाएं होगा, उसे दिक्कत आएगी इंदौर में लगा 40 घंटे का जाम, 3 की गई जान, NHAI बोला- बिना काम के क्यों निकलते हो?
देश

शराब की बोतल पर राष्ट्रपिता की तस्वीर छापने के लिए इजरायली कंपनी पर हो कार्रवाई: नायडु

नई दिल्लीः राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने आज सदन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को निर्देश दिया कि इजरायल की शराब बनाने वाली उस कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जिसने बोतल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर छापी है।

सदन में यह मामला आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने उठाया और संबंधित कंपनी को भारत में कारोबार की अनुमति नहीं देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस कंपनी के सारे उत्पाद बाजार से हटा दिये जाने चाहिए। उनकी इस मांग का सभापति सहित पूरे सदन ने एक स्वर से समर्थन किया। श्री नायडु ने सदन में मौजूद श्री जयशंकर को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत आपत्तिजनक है और इसे इजरायल सरकार के समक्ष उठाया जाना चाहिए।

इससे पहले सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने जा रही है। उनका चेहरा पूरे विश्व में अहिंसा के लिए पहचाना जाता है। शराब की बोतल पर गांधी की तस्वीर छापना उनका अपमान है। सरकार को इस संबंध में ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि इजरायल की शराब बनाने वाली एक कंपनी ने बोतल पर महात्मा गांधी की विकृत तस्वीर छापी है। यह उनका अपमान है। गांधी जीवन भर शराब के विरोधी रहे। उन्होंने कहा कि सरकार को इस कंपनी को भारत में कारोबार करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए और संबंधित उत्पाद को बाजार से हटाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button