ब्रेकिंग
आधी रात को मचा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में बवाल, IIT और बिड़ला हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़े, इस ब... क्या है तेलंगाना का कालेश्वरम प्रोजेक्ट जिस पर छिड़ी सियासत, रेड्डी सरकार और BRS आमने-सामने, अब होगी... आधी रात को पति के कमरे की लगाई कुंडी, चुपके से देवर के बेडरूम में गई भाभी, कर डाला ये कांड आज से पानी भी छोड़ रहे मनोज जरांगे पाटिल, बिगड़ रही हालत, बारिश से आजाद मैदान में कीचड़ ही कीचड़ एकाधिकार और दबदबे की नीति खतरनाक… SCO के मंच से पीएम मोदी ने अमेरिका को सुनाया, आतंकवाद पर पाकिस्तान... अफगानिस्तान में भीषण भूकंप, 509 लोगों की मौत, 500 घायल, 6 रही तीव्रता दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां
देश

मंदिर तोड़फोड मामले में बोले मुस्लिम- घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, पुनर्निर्माण में हम करेंगे मदद

नई दिल्ली: दिल्ली में मंदिर में तोड़फोड़ का एक मामला सामने आया है। दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सुलझ गया है। अमन कमेटी की बैठक के बाद मुस्लिम वर्ग के प्रतिनिधि ने कहा कि हम मंदिर के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे। अमन कमेटी के सदस्य जमशेद अली सिद्दीकी ने कहा कि पुलिस की भूमिका सराहनीय है। घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, हम मंदिर के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे। सिद्दीकी ने कहा, ‘अमन कमेटी मिलकर मंदिर बनवाएगी। वर्षों से यहां आपसी सौहार्द कायम था, यहां हिन्दू-मुस्लिम मिलकर रहते आये हैं।

यहां से राम बारात भी निकलती है। इलाके के सारे लोग अमन चाहते हैं। बाहर के लोग ऐसा न करें जिससे हिंदुस्तान के अंदर माहौल खराब हो। पुलिस ने साथ दिया है।’ कमेटी के एक अन्य सदस्य तारा चंद सक्सेना ने भी पुलिस की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने सकारात्मक भूमिका निभाई है और हमारा समर्थन किया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कल (बुधवार) से बाजार खुलनी चाहिए।’ अमन कमेटी की बैठक के बाद डीसीपी (सेंट्रल दिल्ली) एमएस रंधावा ने कहा, ‘सभी लोग शांति से रहेंगे यह निर्णय लिया गया है कि। कल बाजार खुलेंगे, हमने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की है। तीन एफआईआर दर्ज की गई है।’

रविवार रात को पुरानी दिल्ली में चावड़ी बाजार के पास लाल कुएं के इलाके में स्कूटर की पार्किंग को लेकर दो लोगों में झगड़ा हो गया था जिसमें सांप्रदायिक रंग ले लिया था। इस दौरान झड़पें हुई और मंदिर पर पथराव किया गया। जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल हो गया। यही वजह रही कि सोमवार और मंगलवार को पुरानी दिल्ली में हौज काजी का थोक बाजार बंद रहा। हौज काजी हार्डवेयर उत्पाद का एक थोक केंद्र है। हौज काजी में ही मंदिर है। झड़प के बाद मामले को शांत करने के लिए तैनात की गई पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कारण पूरा इलाका किसी किले की तरह दिख रहा था। पुलिस का कहना है कि दंगा भड़काने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में पनपे तनाव के बाद स्थानीय सांसद और मंत्री हर्षवर्धन ने इलाके का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मैंने लाल कुआं क्षेत्र में पुराने दुर्गा मंदिर का दौरा किया। मंदिर के अंदर मूर्तियों की तोड़फोड़ निराशाजनक थी। हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों में से किसी को बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने भी अफवाह से बचने की सलाह दी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘ये हमारी सांझी विरासत, आपसी प्यार, भाईचारे का इम्तहान है। कुछ लोग हमारे आपसी विश्वास को चोट पहुंचा कर साम्प्रदायिक तनाव और नफरत फैलाना चाहते हैं। मेरी सबसे हाथ जोड़कर अपील है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। शांति और आपसी विश्वास बनाये रखें। दिल्ली जीतेगी, नफरत हारेगी। जय हिंद’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button