देश
छत्तीसगढ़: CM भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर की बातचीत, धान खरीदी सकंट पर मांगा सहयोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। प्रदेश में धान खरीदी पर पैदा मौजूदा संकट बढ़ रहा है। इसके देखते हुए भारतीय खाद्य निगम द्वारा चावल की खरीद न करने पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई। बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने जल्द चावल जमा करना शुरू नहीं किया तो किसानों से खरीदी गई लाख मीट्रिक टन फसल बर्बाद हो जाएगी। सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनको इस समस्या से निपटने के लिए आश्वासन दिया।