ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
देश

अमेरिका में बेकाबू होती जा रही कोरोना महामारी, 20 फरवरी तक मौत का आंकड़ा 5.14 लाख होने का अनुमान

वाशिंगटन। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे अमेरिका में इस घातक वायरस का कहर बेकाबू होता जा रहा है। यहां 20 फरवरी तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पांच लाख 14 हजार होने का अनुमान लगाया गया है। इस देश में अब तक चार लाख 26 हजार से ज्यादा पीडि़तों की जान गई है। दो करोड़ 55 लाख से अधिक संक्रमित पाए गए हैं। दुनिया के किसी भी देश में कोरोना से न तो इतनी मौतें हुई हैं और न ही इतनी बड़ी संख्या में पीडि़त पाए गए हैं।

अमेरिका में हो सकती है पांच लाख से ज्‍यादा मौतें

अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) की निदेशक रोशेल वालेंस्की ने बुधवार को कहा, ‘कोरोना की मौजूदा मृत्युदर के आधार पर यह अनुमान है कि देश में 20 फरवरी तक मरने वालों की संख्या पांच लाख 14 हजार हो सकती है।’ उन्होंने बताया कि हालांकि डाटा से जाहिर होता है कि देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या और नए मामलों में गिरावट आ रही है। गत 19 से 25 जनवरी के दौरान रोजाना के नए मामलों में 21 फीसद की कमी आई है। जबकि इस अवधि में मौत के मामलों में 4.9 फीसद गिरावट देखी गई है।

डब्ल्यूएचओ टीम ने वुहान में शुरू की जांच

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम ने चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच गुरुवार से शुरू कर दी। यह टीम गत 14 जनवरी को वुहान पहुंची थी और 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रही। चीन के इसी शहर में दिसंबर, 2019 में कोरोना का पहला मामला मिला था।

चीन बोला- उत्पत्ति पर नहीं लगाएं कोई अनुमान

चीन ने वुहान से जानलेवा वायरस की उत्पत्ति संबंधी अफवाहों को लेकर चेतावनी दी है। उसने कहा कि वायरस की उत्पत्ति के बारे में कोई भी अनुमान लगाने से परहेज करें। उल्लेखनीय है कि आनाकानी के बाद चीन ने डब्ल्यूएचओ की 14 सदस्यीय टीम को अपने यहां आने की अनुमति दी थी। यह टीम पता लगाएगी कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति वुहान से हुई या नहीं। 

एक नजर इन देशों पर

ब्रिटेन : 24 घंटे में 25 हजार नए संक्रमित मिलने से पीडि़तों का आंकड़ा 37 लाख 15 हजार से ज्यादा हो गया। कुल एक लाख से ज्यादा मौत हुई है।

पाकिस्तान : इस देश में अगले हफ्ते से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। चीन वैक्सीन की पांच लाख खुराक फ्री देगा।

रूस : देशभर में 19 हजार नए केस पाए जाने से संक्रमित लोगों की संख्या 37 लाख 93 हजार से ज्यादा हो गई। यहां 71 हजार 651 की जान गई है।

नेपाल में 24 घंटे में एक भी मौत नहीं 

वहीं नेपाल में पिछले साल अगस्त के बाद से पहली बार 24 घंटे में कोरोन संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है। नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 के कारण 2,020 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नए मामले आए। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,70,588 हो गया है।

Related Articles

Back to top button