ब्रेकिंग
जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें... गुजरात में बड़ा सियासी फेरबदल! भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट ने ली शपथ, पूरी हुई 25 मंत्रियों की लिस्ट...
विदेश

साउथ चाइना सी में चीनी नौसैनिकों की हालत खराब, हर पांच में से एक जवान मानसिक समस्या का शिकार

बीजिंग। चीन किसी भी कीमत पर दक्षिण चीन सागर में अपनी हड़प नीति पर आमादा है। इसका सीधा असर चीनी नौसेना के जवानों की मानसिक सेहत पर पड़ता नजर हो रहा है। चीनी नौसेना के पनडुब्बी बल (China’s submarine force) में काम करने वाले जवान खास तौर पर जिनकी तैनाती दक्षिण चीन सागर में नाभिकीय पनडुब्बियों पर हुई है… मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रहे हैं। पेश है इस मसले पर समाचार एजेंसी पीटीआइ की एक दिलचस्‍प रिपोर्ट…

हर पांच में से एक नौसैनिक बीमार 

एक अध्‍ययन में पाया गया है कि दक्षिण चीन सागर में नाभिकीय पनडुब्बियों में काम करने वाला हर पांच में से एक नौसैनिक मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रहा है। यह अध्‍ययन किसी दूसरे देश ने नहीं बल्कि चीन के ही नौसैनिक विश्‍वविद्यालय ने किया है। रिपोर्ट के मुताबिक शंघाई के नौसैनिक चिकित्सकीय विश्वविद्यालय की ओर से 500 नौसैनिकों और अधिकारियों पर किए गए अध्ययन में पाया गया है कि चीन के नौसैनिक मनोवैज्ञानिक समस्याओं से जूझ रहे हैं।

21 फीसद नौसैनिक परेेेेेेशान 

हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआइ ने बताया है कि दक्षिण चीन सागर में नाभिकीय पनडुब्बियों में काम करने वाला हर पांच में से एक नौसैनिक मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार है। नौसैनिकों से पूछे गए सवालों के जवाब के आधार पर अध्‍ययन में पाया गया है कि 21 फीसद नौसैनिक कर्मियों में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कुछ ना कुछ समस्याएं हैं। चीन की पनडुब्बियों में काम करने वाले ये नौसैनिक घबराहट और मानसिक भय जैसी स्थितियों का सामना कर रहे हैं

दक्षिण चीन सागर बना नया युद्ध क्षेत्र 

उल्‍लेखनीय है कि हाल के वर्षों में चीन ने दक्षिण चीन सागर में अपनी नौसेना की तैनाती बढ़ा दी है। चीन के इस कदम का अ‍मेरिका ने विरोध किया है। अमेरिकी नौसेना ने इस इलाके से स्वतंत्र रूप से आवाजाही की वकालत की है। चीन और अमेरिकी नौसेना की तैनाती से यह क्षेत्र युद्ध का एक नया स्थल बन गया है।

चीनी वायुसेना के विमानों ने भरी थी उड़ान 

हाल ही में ताइवान ने कहा था कि चीनी वायुसेना के कई विमानों ने पिछले हफ्ते उसके वायु क्षेत्र में घुसकर उड़ान भरी थी। जिस जगह पर चीनी विमानों ने उड़ान भरी थी वह स्थान ताइवान नियंत्रित प्रतास द्वीप के नजदीक है। उड़ान भरने वाले विमानों में लड़ाकू विमान के साथ-साथ परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम एच-6 बमवर्षक भी थे।

पिछले हफ्ते की थी गुुस्‍ताखी  

समाचार एजेंसी रॉयटर ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि अमेरिकी विमान वाहक पोत के बासी चैनल से गुजरने के दौरान चीनी विमानों द्वारा किया गया सैन्य अभ्यास जानबूझकर किया गया था। अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को कहा था कि दक्षिणी चीन सागर में पिछले हफ्ते चीनी सैन्य विमानों की उड़ानें बीजिंग के आक्रामक व्यवहार के अनुरूप है। हालांकि इस दौरान अमेरिका के विमानवाहक पोत थियोडोर रूजवेल्ट को किसी तरह के खतरे का सामना नहीं करना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button