साहो के साथ प्रभास का पलड़ा भारी वहीं जॉन को होगा लाभ लेकिन अक्षय को खानी पड़ेगी नुकसान की मार, क्योंकि…

इस बार स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सिनेमाघरों में बड़ा धमाका होगा। दरअसल इस बार एक साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज होगी। जिसमें अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और प्रभास अक-दूसरे को जमकर टक्कर देंगे। लेकिन इस बीच हैरान कर देने वाली बात ये है कि दो फिल्मों का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार कर रहे हैं।
इसके अलावा फिल्म निर्माताओं ने अपनी-अपनी फिल्मों की तारीख में बदलाव करने से भी साफ इंकार कर दिया है। बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने के लिए अक्षय कुमार , जॉन अब्राहम और प्रभास की टक्कर होगी। कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस का तख्त हासिल करने के लिए इस बार मुकाबला बेहद कड़ा होने वाला है। जब से यह समाचार फैला है कि बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म ‘साहो ’ के सामने जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार आ रहे हैं, तभी दर्शकों की समान राय सामने आ रही है कि प्रभास के सामने इन दोनों सितारों को नहीं आना चाहिए। इस एक लाइन की राय ने स्पष्ट कर दिया है कि दर्शक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्म देखने से पहले प्रभास स्टारर ‘साहो’ को देखना पसन्द करेंगे। वैसे भी प्रभास ‘बाहुबली’ के बाद अब जाकर किसी फिल्म में नजर आएंगे। ‘साहो’ के निर्माताओं ने इस फिल्म का पहला टीजर बाहुबली-2 के साथ ही जारी कर दिया था, जिसे सिनेमाघरों में बाहुबली-2 के साथ दिखाया गया था।
साहो के ट्रेलर ने दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जिज्ञासा बढ़ा दी है। फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रखा था, लेकिन कहा जा रहा है कि यह अपने एक्शन दृश्यों और वीएफएक्स वर्क के चलते इस बजट से बाहर हो गई है। इस फिल्म में दर्शकों को प्रभास का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। श्रद्धा कपूर भी ‘बाहुबली’ के साथ एक्शन करती नजर आएंगी।
इसके बावजूद निर्माताओं को पूरा भरोसा है कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। इस फिल्म के जरिये प्रभास हिन्दी सिनेमा में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण बॉलीवुड के टी सीरीज के निर्माता भूषण कुमार ने भी किया है।
‘मिशन मंगल’
इसके अलावा बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ का फस्र्ट लुक पोस्टर बीते गुरुवार को रिवील हुआ। पोस्टर पर फिल्म की रिलीज की तारीख 15 अगस्त लिखी है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हाड़ी और शरमन जोशी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म के अपने किरदार के बारे में अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले कहा था कि उनका इस फिल्म में किरदार थोड़ी देर का है। वे फिल्म में पूरे समय नहीं हैं। दर्शक यदि फिल्म देखने जाता है तो वह यह सोचकर जाए कि मैं पूरी फिल्म में नहीं हूँ। उनकी इस बात ने ‘मिशन मंगल’ को लेकर दर्शकों की जिज्ञासा कम कर दी है।
‘सत्यमेव जयते’
वहीं बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम 15 अगस्त को अपनी फिल्म ‘बाटला हाउस’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म दिल्ली में हुए एनकाउंटर पर आधारित है। फिल्म में जॉन एक पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे। गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर दो सफलतम फिल्में—परमाणु और सत्यमेव जयते—देने वाले जॉन से दर्शकों को काफी आशाएं हैं। उन्हें विश्वास है कि उनकी फिल्म ‘बाटला हाउस’ पैसा वसूल फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्माण भी टी सीरीज के भूषण कुमार ने किया है। भूषण कुमार को पूरा विश्वास है कि ‘साहो’ के सामने प्रदर्शित होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ अपनी लागत निकालने में सफल होगी अपितु यह मुनाफा भी कमाएगी। लेकिन अब तीनों फिल्मों में आखिर किसकी फिल्म बॉक्स ऑपिस पर बाजी मार आगे बढ़ेगी इस बात का तो फिल्मों के रिलीज होने के बाद ही चलेगा।