ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
विदेश

ब्रिटेन ने कहा, शेख लतीफा के जिंदा होने का सुबूत दे यूएई, दुबई की राजकुमारी ने जारी किया था बंधक होने का वीडियो

लंदन। ब्रिटेन चाहता है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सुबुत पेश करे कि दुबई के एक शासक की बेटी शेख लतीफा अभी भी जिंदा है। ब्रिटेन ने यह मांग ऐसे समय में की है जब बीबीसी ने एक वीडियो दिखाया है, जिसमें शेख लतीफा कह रही हैं कि उन्हें बाड़ से घिरे एक विला में बंद किया हुआ है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि यह बहुत परेशान करने वाली बात है कि एक महिला संकट में है।

इस वीडियो में 35 वर्षीय राजकुमारी लतीफा बता रही हैं कि उन्हें बंधक बनाया हुआ है। वह एक बड़े घर में हैं, जिसे पूरी तरह जेल में तब्दील कर दिया गया है। यह वीडियो वह अपने बाथरूम में बना रही हैं, यही एक स्थान बचा है, जहां मुझे अपने को लॉक करने की अनुमति है। यहां खिड़की बंद रहती हैं और मैं उन्हें खोल भी नहीं सकती हूं।

विदेश मंत्री ने कहा कि ऐसी स्थिति में संयुक्त अरब अमीरात को ऐसे सुबूत दिखाने चाहिए, जिससे लतीफा के जिंदा होने की जानकारी मिल सके। मेरा मानना है कि हर इंसान मानवता के नाते जानना चाहेगा कि वो जिंदा है। संयुक्त राष्ट्र को इस मामले को देखना चाहिए।

इस वीडियो के संबंध में दुबई के शासक शेख मुहम्मद बिन राशिद अल-मखतूम के कानूनी विभाग ने कोई टिप्पणी नहीं की है। शेख लतीफा बिन मुहम्मद अल मखतूम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2018 में सुर्खियों में आई थीं, जब मानवाधिकारों के संगठन ने उनके दुबई से भागने की कोशिश का वीडियो जारी किया था।

साल 2018 में दुबई के शक्तिशाली शासक की बेटी शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम देश छोड़कर भागने की कोशिश के दौरान एक नाव से पकड़ा गया था। उन्‍होंने मंगलवार को जारी नए वीडियो में कहा है कि उन्‍हें नहीं पता कि वह इस स्थिति में जीवित रह पाएगी या नहीं। वीडियो में शहजादी जिस जेल विला में नजर आ रही हैं वह संभवत: संयुक्त अरब अमीरात के शहर की है। यूएई के वंशानुगत शासन में उसके पिता शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के तौर पर पदस्थ हैं।

Related Articles

Back to top button