इजराइल में बापू की तस्वीर वाली शराब की बोतलों के विरोध के बाद कंपनी ने बाजार से वापस लिया

नई दिल्ली। शराब बनाने वाली इजरायली कंपनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर वाले ब्रांड की शराब को न सिर्फ बाजार से वापस ले लिया है बल्कि उसका उत्पादन भी बंद कर दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पत्र लिखकर इस मामले को पिछले सप्ताह राज्यसभा में उठाने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह को जानकारी दी है।
सिंह को लिखे पत्र में जयशंकर ने कहा, “इस मुद्दे पर हम भी आपके आक्रोश से इत्तेफाक रखते हैं। हमारे इजरायल स्थित दूतावास ने इस विषय को उक्त कंपनी के समक्ष उठाया है। कंपनी ने उस शराब का उत्पादन और आपूर्ति रोक कर उत्पाद को बाजार से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।”
पत्र में उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस मामले में भारत सरकार और भारतीय नागरिकों की भावनाएं आहत होने के लिए माफी भी मांग ली है। बता दें कि संसद के उच्च सदन में सिंह ने दो जुलाई को यह मुद्दा उठाया था। इस पर समूचे सदन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार से इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की मांग की थी।