ICC World Cup : सट्टेबाजों की नजर में ये टीम जीत रही विश्व कप 2019, इंग्लैंड का नाम नहीं है शामिल

लंदन : विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। 2019 का विश्व कप चैंपियन कौन होगा इसका पता तीन मैच के बाद लग जाएगा। इस विश्व कप में भारत, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन किया है। लेकिन सट्टेबाजों की नजर में भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बनकर उभरी है। लीग चरण में दो बार के चैंपियन भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि टीम को एकमात्र हार मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ झेलनी पड़ी। भारत सेमीफाइनल में मंगलवार को मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा, जबकि पांच बार का चैंपियन और गत विजेता आस्ट्रेलिया गुरुवार को बर्मिंघम में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगा। लैडब्रोक्स और बेटवे जैसी प्रमुख आनलाइन वेबसाइट ने भविष्यवाणी की है कि भारत 14 जुलाई को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगा और लार्डस में खिताब जीतेगा।
लैडब्रोक्स ने भारत की जीत पर 13.8 का भाव दिया है, जबकि इसके बाद इंग्लैंड 15.8, आस्ट्रेलिया 11.4 और न्यूजीलैंड 8.1 का नंबर आता है. बेटवे ने भी भारत को तीसरी बार चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार बताया है. इसने भारत के लिए 2.8, इंग्लैंड के लिए तीन, आस्ट्रेलिया के लिए 3.8 और न्यूजीलैंड के लिए 9.5 का भाव दिया है। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम लीग चरण में 15 अंक के साथ शीर्ष पर रही थी जबकि आस्ट्रेलिया 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर था। इंग्लैंर्ड 12 ने तीसरा जबकि न्यूजीलैंड 11 ने चौथा स्थान हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।