INDvsNZ : भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 17 गेंद तक खाता नहीं खोलने दिया, फिर हुआ ये

मैनचेस्टर : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त शुरूआत की है। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 17 गेंद तक खाता नहीं खोलने दिया। इसके बाद चौथे ओवर में बुमराह ने ओपनर मार्टिन गप्टिल को महज 1 रन पर आउट कर दिया। कप्तान कोहली ने स्लिप में उनका कैच लपका। न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में महज एक बदलाव किया है।
युजवेंद्र चहल को कुलदीप यादव की जगह मौका मिला है। मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया है। भारत ने जहां इस पूरे टूर्नामेंट में महज एक हार के साथ सेमीफाइनल का सफर तय किया है, वहीं न्यूजीलैंड को लीग स्तर पर लगातार तीन हार मिली है। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्तर पर मुकाबला बारिश में धुल गया था। इसी तरह आज के मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।