ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
मनोरंजन

Box Office Collection: शाहरुख-सलमान को पछाड़ शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने मारी सबसे बड़ी बाजी

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह, हर दिन ताबड़तौड़ कमाई कर रही हैं। सिनेमाघरों में इस फिल्म का धमाल रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी देखने को मिल रही है। बता दें कि शाहिद कपूर की यह फिल्म आलोचनाओं के बाद भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह कमाई के मामले में इस साल की सबसे हैरान करने वाली फिल्म बन चुकी है।

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। इसके साथ ही फिल्म शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी सफल फिल्म है। फिल्म का रविवार को कुल कलेक्शन 235.72 करोड़ हो चुका है और अब फिल्म 250 करोड़ रुपये की तरफ बढ़ रही है। सोमवार को भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है और फिल्म जल्द 250 करोड़ में एंट्री कर लेगी। फिल्म ने सोमवार को 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।

फिल्म कबीर सिंह ने सोमवार को 4.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। और इस प्रकार फिल्म की कुल कमाई लगभग 239.97 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म ने पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म सलमान खान की फिल्म किक  और शाहरुख़ खान की चेन्नई एक्सप्रेस  के लाइफ टाइम कलेक्शन से आगे निकल चुकी है। किक का कलेक्शन 231.85 करोड़ रुपये और चेन्नई एक्सप्रेस का कलेक्शन 227.13 करोड़ रुपये रहा था। और अब टारगेट रणवीर सिंह की सिंबा और विक्की कौशल की उरी है। सिंबा की बात करें तो फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 240.31 करोड़ रुपये रहा था। वहीं उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का लाइफटाइम कलेक्शन 245.36 करोड़ रुपये रहा था। अब कबीर सिंह भी इन आंकड़ों के करीब है और जल्द इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी क्रॉस कर सकती है।

आपको बता दें कि कबीर सिंह 21 जून को रिलीज़ हुई थी जो कि तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी की रीमेक है। कबीर सिंह ने पहले हफ़्ते में 134.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन हासिल किया था, जबकि दूसरे हफ़्ते में फिल्म के कलेक्शंस 78.78 करोड़ रुपये रहा था। तीसरे हफ्ते की बात करें तो कलेक्शन 22.52 करोड़ रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button