ब्रेकिंग
राजघराने की गरिमा तार-तार: आखिरी महारानी के अंतिम संस्कार में भिड़े परिजन, श्मशान घाट बना अखाड़ा टॉपर से जलन या सनक? "उसे सम्मान मिला, हमें अपमान..." - मुरादाबाद कांड के आरोपियों का खौफनाक कबूलनामा मुखाग्नि देने चला था बेटा, तभी फोन पर गूंजी मां की आवाज: श्मशान की दहलीज से लौट आई खुशियां खतरनाक हुई दिल्ली की आबोहवा: 22 इलाकों में AQI 400 पार, घरों में कैद होने को मजबूर लोग पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ... ड्रोन के बाद अब 'गुब्बारा साजिश'! जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की नई चाल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज
देश

तमिलनाडु में अमित शाह बोले- सोनिया जी को चिंता है राहुल बाबा को पीएम बनाने की तो स्टालिन को फि‍क्र है उधयनिधि को सीएम बनाने की

विलिपुरम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तमिलनाडु के विलिपुरम में विजय संकल्प यात्रा रैली को संबोधित किया। उन्‍होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 60 से 70 वर्षों से जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वह भाजपा ने छह वर्षों में करके दिखाया है। पिछले साढ़े छह वर्षों में देश में लगभग हर व्यक्ति को हम मकान देने के कगार पर खड़े हैं। साल 2022 में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसके पास अपना पक्का मकान नहीं होगा।

शाह ने कहा कि आने वाले चुनाव में एक ओर भाजपा और अन्‍नाद्रमुक का गठबंधन है जो रामचंद्रन जय ललिता और भाजपा के सिद्धांतों पर चलेगा। दूसरी ओर डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन है जो वंशवाद परंपरा में विश्वास करता है। एक ओर NDA है जो देश को सुरक्षित करने, गरीबों का उत्थान करना चाहता है और देश के अर्थतंत्र को पटरी पर चलाना चाहते है। दूसरी ओर डीएमके और कांग्रेस पार्टी है जो अपने परिवार की ही चिंता करती है और भ्रष्टाचार से लिप्त रहती है।

गृहमंत्री ने कहा कि स्टालिन जी आज भ्रष्टाचार की बात करते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि किसने किया था 2जी स्कैम… आपके आसपास यह सब चल रहा है और आप भ्रष्टाचार की बात करते हो। आपके परिजनों के कितने बड़े-बड़े महल बने हैं। सोनिया जी को चिंता है राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने की और स्टालिन जी को चिता है उधयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने की। इन लोगों को ना देश की चिंता है और ना तमिलनाडु की, उनको बस अपने परिवार की चिंता है।

शाह ने डीएमके और कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि 2जी में मारन परिवार की 2 पीढ़ियां… 3जी में करुणानिधि परिवार की तीन पीढ़ियां… 4जी में गांधी परिवार की चार पीढ़ियां। शाह ने कहा कि जलीकट्टू देखने राहुल बाबा चले गए थे। साल 2016 का उनका घोषणा पत्र है कि जलीकट्टू को बंद कर देना चाहिए। इसे बचाने के लिए अगर किसी ने नोटिफिकेशन निकाला तो वह भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने निकाला

गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने तमिलनाडु के विकास में भरपूर योगदान दिया है। आज तमिलनाडु की बेटी देश की वित्त मंत्री बनकर सबसे अच्छा बजट लाने का काम श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने किया है। पहले जब आप रेलवे स्टेशन में जाते थे तो अनाउंसमेंट केवल अंग्रेजी में सुनाई पड़ते थे अब पूरे तमिलनाडु में रेलवे स्टेशनों पर सारी घोषणाएं तमिल भाषा में भी सुनाई पड़ती हैं ये नरेंद्र मोदी जी ने किया है।

Related Articles

Back to top button