ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
मनोरंजन

जब तीन साल पहले ‘स्पेशल बर्थडे विश’ पर जाह्नवी कपूर ने कहा था ‘I Love You’, यूजर्स देने लगे थे बधाई

नई दिल्ली। ​दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फिल्म इंडस्ट्री की फेमस स्टार ​किड्स में से हैं। जाह्नवी ने बेहद ही कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है। आज जाह्नवी कपूर का बर्थडे है। उनका  जन्म 6 मार्च, 2021 को हुआ था। आज जाह्नवी अपना 24वां जन्मदिन सेलेब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन को वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाएंगी। जाह्नवी के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं। जाह्नवी सोशल मीडिया पर साल साल 2018 में उस वक्त चर्चा में आईं थी जब उन्होंने अपने खास दोस्त से ‘स्पेशल बर्थडे विश’ मिला था। इसके बदले में एक्ट्रेस ने अपने दोस्त को ‘आई लव यू’ ​कहा था। आइए जानते हैं पूरा मामला..

 

तीन साल पहले जाह्नवी कपूर के जन्मदिन पर कुछ ऐसा हुआ था कि सभी उन्हें बर्थडे के अलावा किसी और ही चीज की बधाई देने लगे थे। दरअसल, साल 2018 को जाह्नवी को एक ‘स्पेशल बर्थडे विश’ मिली थी। उन्हें ये बधाई उनके दोस्त अक्षत रंजन ने दी थी। अक्षत ने जाह्नवी संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस को विश किया था। इस फोटो पर अक्षत ने ‘हैप्पी बर्थडे’ लिखा और एक दिल वाला इमोजी भी बनाई थी। लेकिन जाह्नवी ने इसके जवाब में थैंक्यू या शुक्रिया न कहते हुए ILY यानी आई लव यू लिखा था।

एक्ट्रेस के ये लिखते ही सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया था। हर कोई इस पर कमेंट कर दोनों की जोड़ी को लेकर बात करने लगे थे। कोई कमेंट की उन्हें बधाई दे रहा था, तो कोई उनकी जोड़ी के ‘नाइस कपल’ और ‘गुड जोड़ी’ लिख रहा था। आपको बता दें कि अक्षत रंजर ‘गैमन इंडिया’ के मालिक अभिजीत रंजन के बेटे हैं।

जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं इन दिनों अपनी आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रुही’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस मूवी में जाह्नवी के अलावा एक्टर राजकुमार राव और वरुण शर्मा लीड रोल में हैं। इस वक्त ‘रुही’ की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में जुटी है। इस फिल्म के अलावा जाह्नवी ‘दोस्ताना 2’ जैसी फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। वहीं फिलहाल जाह्नवी फिल्म ‘गुड लक जैरी’ की शूटिंग में बिजी हैं।

Related Articles

Back to top button