ब्रेकिंग
दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट... घर में था दोष, दूर करने के लिए दादा ने की पोते की हत्या, शव के टुकड़े कर फेंके… पुलिस की पूछताछ में ... प्रयागराज होकर चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस से इतना महंगा होगा किराया, ये ह... दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी, ब्लू लाइन पर भी असर… दिखी भारी भीड़, DMRC ने दिया ये अप... मेट्रो से मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक… पीएम मोदी ने बताया भारत के लिए जापान कितना...
देश

थोड़ी देर में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया पेश करेंगे दिल्ली का बजट

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से उबर रही दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार की तरफ से पहली बार डिजिटल तरीके से बजट पेश किया जाएगा। थोड़ी देर बाद उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा में डिजिटल तरीके से बजट सदन के पटल पर रखेंगे। अनुमान है कि इस बार का दिल्ली का बजट 75,000 करोड़ रुपये होगा। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सभी आयु वर्ग के लोगों को जल्द निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगेगी। दिल्ली सरकार इस बारे में पेश होने वाले बजट में एलान कर सकती है। इसके तहत दिल्ली में सरकार के जितने भी अस्पताल हैं वहां पर वैक्सीन लगाने का इंतजाम किया जाएगा।

Delhi Budget 2021 LIVE Update: 

इस बार बजट की थीम देशभक्ति पर आधारित होगी। आम आदमी पार्टी की सरकार का यह सातवां बजट है। वित्त मंत्री के रूप में मनीष सिसोदिया लगातार सातवीं बार दिल्ली का बजट पेश करेंगे। यह तीसरा मौका है जब दिल्ली सरकार ने बजट को थीम आधारित रखते हुए योजना बनाई है। सरकार सबसे पहले स्वराज बजट लेकर आई थी। इसके बाद 2018 में पर्यावरण पर फोकस करते हुए ग्रीन बजट पेश किया था। इस बार बजट में 75 हफ्ते तक देशभक्ति के कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की झलक दिल्ली सरकार के बजट में भी दिखेगी।

इस बार के बजट में दिल्ली सरकार जहां एक तरफ स्वास्थ्य सुविधाओं पर और ज्यादा फोकस कर सकती है, वहीं बीमारी से बचाव के लिए भी कुछ योजना लेकर आने की तैयारी है। हर साल की तरह इस बार भी बजट में शिक्षा को खास तवज्जो मिलने वाली है। बजट में शिक्षा इस बार भी पहले स्थान पर और स्वास्थ्य दूसरे स्थान पर रहेगा।

बजट में इन योजनाओं पर रहेगा सरकार का जोर

  •  हर घर नल का जल योजना के तहत सभी को 24 घंटे पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध कराना
  •   दिल्ली के हर बच्चे के लिए होगी विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था
  •   सस्ती, सुलभ और बेहतरीन इलाज की सुविधा

प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने के लिए खुलेगा पिटारा

  •  वायु प्रदूषण के स्तर को कम से कम तीन गुना घटाने का लक्ष्य
  •  यमुना की धारा को स्वच्छ बनाने की योजनाओं को मिलेगा बल
  •  अनधिकृत कालोनियों में सुविधाओं के विस्तार पर जोर
  •  जहां झुग्गी, वहीं मकान
  •  11 हजार से अधिक बसें और 500 किमी से ज्यादा लंबी मेट्रो लाइनें
  •  महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्र की सुविधा
  •  तारों के जंजाल का अंत, हर घर तक अंडर ग्राउंड केबल से पहुंचेगी बिजली

Related Articles

Back to top button