ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
मनोरंजन

टेलीविजन डायन मोनालिसा ने खरीदी Audi car, कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान

भोजपूरी एक्ट्रेस मोनालीसा को आपने अक्सर सोशल मीडिया पर हॉट और बोल्ड अंदाज में देखा होगा। क्योंकि मोनालीसा जितना अपनी फिल्मों में एक्टिव रहती है उतना ही सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर रही होती हैं। फिलहाल मोनालीसा टीवी सीरियल ‘नजर’ में काफी कहर बरपा रही हैं।

बताते चलें कि भोजपुरी फिल्मों के बाद टीवी में मोनाल‍िसा का डेब्यू सफल रहा है, इस सफलता के बाद मोनाल‍िसा ने शानदार ऑडी कार खरीदी है। मोनालिसा के लिए घर में ऑडी आने की खुशी क्या है, इसे एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पेज पर देखा जा सकता है।  एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैमिली संग ऑडी कार की कई तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं।

हालांकि मोनाल‍िसा ने ऑडी का कौन सा मॉडल खरीदा है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, वैसे मुंबई में ऑडी कार की कीमत 30 लाख से होकर ढाई करोड़ रुपये तक है। अब देखने वाली बात होगी कि मोनालिसा ने ऑडी का कौन सा मॉडल लिया है। यह भी बताते चलें कि कई सुपरस्टार्स के पास ऑडी कारें हैं। मोनाल‍िसा ने ब्रांड न्यू ऑडी कार खरीदने के बाद सोशल मीड‍िया पर एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में उनके पत‍ि व‍िक्रांत भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में मोनाल‍िसा और वि‍क्रांत कार कवर हटाते हुए खुशी में तालियां बजाते दिख रहे हैं।

मोनाल‍िसा ने अपनी इस खुशी को सोशल मीड‍िया पर शेयर करते हुए ल‍िखा, “वो स्टाइल में आई सामने आई…सपने सही में सच होते हैं” इसके साथ ही उन्होंने भगवान का आभार व्यक्त किया है। मोनाल‍िसा इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं, सोशल मीड‍िया पर मोनाल‍िसा काफी एक्ट‍िव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फालोवर हैं। बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस टीवी शो ‘नजर’ में दिखाई दे रही हैं। ये एक सुपरनैचुरल शो है, इसमें मोनालिसा एक डायन का किरदार निभा रही हैं। शो में उनके रोल को खूब पसंद किया जा रहा है, डायन के रोल में वो खूब वाहवाही लूट रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button