ब्रेकिंग
शिवपुरी: खाद लेने जा रहे किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, फतेहपुर चौराहे पर दर्दनाक हादसा, एक की... 50 साल की लंबी कानूनी लड़ाई! जीत के बाद भी श्योपुर की मिथलेश को मिल रही सिर्फ ₹33 पेंशन, न्याय के इं... चक्रवाती तूफान 'मोंथा' ने बदला MP का मौसम! इन 10 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें IMD क... संस्कृत बनी बच्चों की भाषा! BAPS के 'मिशन राजीपो' से जुड़े 40,000+ बच्चे, महंत स्वामी महाराज के मार्... उर्दू 'दुनिया की सबसे खूबसूरत भाषा' है: जामिया मिलिया इस्लामिया के स्थापना दिवस पर बोले केंद्रीय मंत... अयोध्या से बड़ी खबर: राम मंदिर को मिला 3000 करोड़ का महादान, 'दानवीर' भक्तों के सम्मान में होगा विशे... दिल्ली में पॉल्यूशन के बीच महंगा हुआ पार्किंग! NDMC ने वसूला दोगुना चार्ज, प्रदूषण कम करने के लिए लि... केवड़िया में दिखेगी देवभूमि की झलक: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने प्रदर्शित होगी उत्तराखंड की मनमोहक झ... महाराष्ट्र में 'एनाकोंडा सरकार'! संजय राउत ने किसान आंदोलन पर बोला हमला, CM बोले- उचित समय पर होगी क... आर्टिफिशियल रेन पर सियासी 'तूफान'! दिल्ली में AAP और BJP के बीच छिड़ा जोरदार 'शब्द संग्राम'
खेल

केएल राहुल ने रिषभ पंत के साथ अपनी प्रतिद्वंदिता को लेकर कहा, आप आराम से नहीं बैठ सकते

नई दिल्ली। रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर टी20 सीरीज में ना सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी की बल्कि अच्छी विकेटकीपिंग भी की। इसके बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल को रिषभ पंत के उपर तरजीह देते हुए उन्हें ही टीम में विकेटकीपर के तौर पर टीम में चुना। राहुल ने भी कप्तान विराट के भरोसे को बनाए रखा और अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए नाबाद अर्धशतक लगाया साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभाई।

अब केएल राहुल ने रिषभ पंत के साथ अपनी प्रतिद्वंदिता की बात पर कहा कि, ये टीम इंडिया की खासियत है कि, यहां पर आपको अपनी पोजिशन बचाए रखने के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ती है साथ ही अच्छा प्रदर्शन करना होता है। यही नहीं हर दिन आपको एक खिलाड़ी के तौर पर और ज्यादा बेहतर बनाना होता है। उन्होंने कहा कि, जब आप टीम इंडिया का हिस्सा हैं तो आपको ये पता होता है कि, यहां पर काफी कठिन प्रतियोगिता रहती है। आप कभी भी आराम से बैठकर ये नहीं सोच सकते हैं कि, आपने इस स्पॉट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।

राहुल ने आगे कहा कि, ये टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी बात है कि यहां पर टैलेंटेड खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है साथ ही एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आते रहते हैं। एक खिलाड़ी तौर पर आपको और ज्यादा बेहतर करने के लिए जमकर मेहनत करनी होती है। वहीं उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी के बारे में कहा कि, नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने की वजह से उन्हें अपनी फॉर्म में वापसी करने के लिए काफी वक्त मिला।

उन्होंने कहा कि, टी20 में मैं ओपनिंग कर रहा था, लेकिन वनडे में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए मुझे काफी वक्त मिल गया और इसका मुझे फॉर्म में वापसी करने में काफी फायदा मिला। मुझे इस मैच में क्रीज पर वक्त बिताने का मौका मिला और इस दौरान मेरा फुटवर्क भी बेहतर हुआ और इसके बाद मैंने कुछ अच्छे शॉट्स भी लगाए। केएल राहुल ने कहा कि, वो चाहते हैं कि आगे के मुकाबलों में भी अपना इसी तरह का फॉर्म जारी रखें।

Related Articles

Back to top button