ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
देश

दिल्ली पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा ओलंपियन सुशील कुमार, हरियाणा में छिपे होने का शक

नई दिल्ली। जूनियर पहलवान सागर हत्याकांड में मुख्य आरोपित ओलंपियन सुशील दिल्ली पुलिस से बचने के लिए  लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। लोकेशन के आधार पर अभी तक उसके हरिद्वार के एक आश्रम में छिपे होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब उसके हरियाणा में ही छिपे होने की बात कही जा रही है। वहीं, दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक सागर की मौत के बाद सुशील कुमार ने अपने सभी साथियों से मोबाइल बंद कर भूमिगत होने के लिए कहा था। वह खुद अजय के साथ मॉडल टाउन से भाग कर समयपुर बादली पहुंच गया था। वहां पर कार से उतरकर अजय को छिपने के लिए भेज दिया था। इसके बाद एक अन्य करीबी भूरा को फोन कर हरियाणा से समयपुर बादली बुला लिया। उसी के साथ हरिद्वार स्थित एक बाबा के आश्रम में चला गया था। भूरा को पांच मई की रात ही वापस भेज दिया गया। अगले दिन सुशील भी वहां से किसी अन्य के साथ बहादुरगढ़ आ गया था

बता दें कि बहादुरगढ़ में सुशील इंटरनेशनल नाम से उसका स्कूल है। इसे उसका भाई मंजीत चलाता है। स्कूल में भी सुशील एक दिन रुका और इसके बाद वह दो दिन हरियाणा में एक करीबी के यहां भी ठहरा। पुलिस का कहना है कि वह सुशील के एक अन्य भाई अमरजीत के संपर्क में है, लेकिन मंजीत घटना के बाद से फरार है। पुलिस को शक है कि सुशील के साथ रहकर मंजीत उसके छिपने के सभी ठिकानों का बंदोबस्त कर रहा है। सुशील दिल्ली और हरियाणा के कई पुलिसकर्मियों के संपर्क में है। वाट्सएप काल के जरिये वह करीबियों से बात कर रहा है।

गौरतलब है कि 4 मई की रात को जूनियर पहलवान सागर की दिल्ली के नामी छत्रसाल स्टेडियम में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसमें ओलंपियन सुशील कुमार मुख्य आरोपित है। इससे पहले मंगलवार को अग्रिम जमानत के लिए सुशील कुमार ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में याचिका भी दायर की थी, लेकिन उसे यहां पर झटका लगा। कोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी।

Related Articles

Back to top button