ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
देश

छत्‍तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के 114 से अधिक केस, एम्स में अब तक 78 मरीज भर्ती

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के केस बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को एम्स में चार केस और मिले। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 114 से अधिक केस मिले हैं। एम्स रायपुर में 78, आम्बेडकर अस्पताल में सात समेत बिलासपुर, दुर्ग व अन्य जिलों के अस्पतालों में भी भर्ती मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग, औषधि प्रशासन विभाग ने फंगस के दवाओं को लेकर निर्देश जारी किए हैं। दवा दुकानदारों को क्रय विक्रय का हिसाब रखना है। इन दवाओं के अचानक बढ़े डिमांड से बाजार में किल्लत हो रही है। गंभीर कोरोना से रिकवरी के बाद मतलब स्टेरॉइड एंटीबायोटिक ऑक्सीजन लेने से रोगी का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। कैंसर, किडनी रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने पर म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस जैसी खतरनाक बीमारी शिकार बना रही है।

एम्स के दिशा-निर्देशों के अनुसार ब्लैक फंगस के लक्ष्ण जांचने के लिए सतर्क रहें। जो गंभीर कोरोना रोग से व उसके इलाज से मतलब स्टेरॉइड लेकर इम्म्युनिटी की वजह से कमजोर हो चुके हैं, वे नियमित जांच करते रहें। देखते रहें कि चेहरे पर कोई सूजन (खासकर नाक, आंख या गाल) पर तो नहीं है। या फिर किसी भाग को छूने पर दर्द तो नहीं हो रहा है।

इसके अलावा अगर दांत गिर रहे हों या मुंह के अंदर सूजन तथा काला भाग दिखे तो सतर्क रहें। इधर, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ. आलोक शुक्ला की उपस्थिति में नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर, कमिश्नर सौरभ कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ 22 मई को सर्किट हाउस में ज़रूरी बैठक आयोजित है।

ब्लैक फंगस संक्रमण होने के लक्षण

-नाक से काला द्रव या खून की पपड़ी निकलना

-नाक का बंद होना

-सिरदर्द या आंखों में दर्द

-आंखों के आसपास सूजन आना

-धूंधला दिखना, आंखे लाल होना

-आंखों की रोशनी जाना, आंख -खोलने और बंद करने में परेशानी महसूस करना

-चेहरा सुन्न हो जाना, चेहरे में झुर्री महसूस करना

-मुंह खोलने या किसी चीज को चबाने में परेशानी होना

रोग से बचाव

जो भी गंभीर कोरोना मरीज या कैंसर के मरीज हैं, वे अपनी जीवनशैली को सुधार लें। मतलब सुपाच्य आहार लें। जैसे कंद फल, सलाद, नारियल पानी, पॉजिटिव ग्रेन के जैसे रागी कंगनी कोदो ज्वर बाजरा लें।

Related Articles

Back to top button