ब्रेकिंग
BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा फूफा, बताया मैकडॉनल्ड्स छोड़ क्या खाएं एक क्लासरूम में बच्चे, दूसरे में सो रहे मास्टर… वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल ट्रैक्टर से स्टंटबाजी पड़ी महंगी… जुलूस के दौरान खाई पलटी, वीडियो हुआ वायरल 7 साल बाद चीन दौरे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक जारी, रूस समेत 20 से ज्यादा देशों... PM मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले का BJP से कनेक्शन, दिग्विजय सिंह ने किया बड़ा दावा इस मामले में रूस और चीन से पीछे है अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा का भी बजता है डंका विवादों के बीच छलका पवन सिंह का दर्द, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जाहिर किए जज्बात एक ही मैच में 2 हैट्रिक से चूककर भी छाए इमरान ताहिर, 46 की उम्र में वो किया, जो कोई सोच भी नहीं सकता क्या सच में TikTok से हट जाएगा बैन? कंपनी भारत में शुरू कर रही हायरिंग राधा अष्टमी आज, जानें इस दिन का महत्व और व्रत कथा
देश

भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 82 दिनों में सबसे कम, 24 घंटों में मिले 50,848 संक्रमित

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 82 दिनों में सबसे कम दर्ज किए हैं जो देश में महामारी की दूसरी लहर के धीमा पड़ने का सबसे बड़ा संकेत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी देश में 6,43,194 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं जिनका इलाज जारी है। इसके अलावा संक्रमण से स्वस्थ होने का दर भी बढ़कर 96.56 फीसद हो गया है। मंत्रालय के अनुसार रोज आने वाला संक्रमण दर अभी मात्र 2.67 फीसद है।

छठे दिन मौतों का आंकड़ा दो हजार से कम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 50,848 नए मामले सामने आए और 1358 संक्रमितों की मौत हो गई।  ये छठा दिन है जब मौतों का आंकड़ा 2000 से नीचे रहा साथ ही यह 16वां दिन है जब 1 लाख से कम नए मामलों की पहचान हुई है। अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,00,28,709 पर पहुंच चुका है और मरने वालों की संख्या 3,90,660 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, अब तक कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 2,89,94,855 है जिसमें से 68,817 संक्रमितों 24 घंटों में डिस्चार्ज किया गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,01,056 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,59,73,198 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

50 दिनों के भीतर बढ़े एक करोड़ मामले

अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया जहां 3 करोड़ से अधिक संक्रमित हैं। पिछले 50 दिनों में ही भारत में 1 करोड़ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए। 3 मई को भारत में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2 करोड़ के पार चला गया। 19 दिसंबर को भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार चला गया था जिसके बाद इसे 2 करोड़ तक पहुचने में 136 दिन का समय लगा। 23 मार्च को भारत में 47,262 संक्रमित मिले जबकि 22 जून को 42,640 कोरोना के मामले आए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 54,24,374 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29,46,39,511 हो गया है।

Related Articles

Back to top button