चैंबर व कैट की पहल पर व्यापारी लगवा रहे टीका

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स व कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की पहल से व्यापारियों व उनके कर्मचारियों का टीकाकरण हुआ। 22 जून से शुरू इस अभियान में रायपुर में एसोसिएशन द्वारा 43 टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण कराया गया। प्रदेश भर में 150 एसोसिएशन द्वारा 70 टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण हुआ।
चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी, कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने बताया कि व्यापारियों व उनके कर्मचारियों के लिए चलाए गए इस अभियान को व्यापारियों ने काफी पसंद किया। पारवानी ने कहा कि चैंबर की योजना है कि स्वयं व्यापारी, उनका परिवार व उनके कर्मचारी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। साथ ही उनके पास आने वाले ग्राहकों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यह टीकाकरण अभियान 30 जून तक चलेगा। उन्होंने कहा कि अभी सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।
इधर-समाज कल्याण विभाग के 80 अधिकारियों-कर्मियों को लगाया टीका
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सोमवार को समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों, कर्मियों समेत अन्य विभागों के कुल 80 कर्मियों का टीकाकरण किया गया। समाज कल्याण विभाग के संचालक पी.दयानंद के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन वित्त एवं विकास निगम, छत्तीसगढ़ योग आयोग, छत्तीसगढ़ महिला आयोग के अधिकारी, कर्मचारियों को प्रथम और द्वितीय चरण का टीका लगाया गया।
औद्योगिक क्षेत्र में 92 फीसद हो चुका टीकाकरण
राजधानी के औद्योगिक क्षेत्र के केंद्रों में कुल 92 फीसद वैक्सीनेशन किया गया है। चिकित्साधिकारी डा. मनोज बर्मन ने बताया कि बिरगांव के 11 टीकाकरण केंद्रों में कुल 1,339 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसमें 19 से 44 आयु वर्ग के 932 और 45 आयु वर्ग के 347 लोगों को टीका लगाया गया है। इस क्षेत्र में एक दिन में किया गया अब तक सर्वाधिक टीकाकरण है। डा. मनोज ने बताया कि टीकाकरण को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। केंद्रों में हेल्पडेस्क के माध्यम से समस्या का निराकरण किया जा रहा है। वहीं जिन्हें आनलाइन पंजीयन में समस्या आ रही है, उनके लिए भी यहां पर पंजीयन की व्यवस्था की गई है।






