ट्वीट पर मचे बवाल के बाद राहुल गांधी ने फिर सरकार पर साधा निशाना, पूछा- कहां है वैक्सीन?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार पर शनिवार को फिर हमला किया। इस बार उन्होंने ग्राफिक की मदद से समझाया कि किस तरह से एक जुलाई तक 12 दिनों में वैक्सीन की कमी की वजह से टीकाकरण का लक्ष्य हासिल नही किया जा सका।
राहुल गांधी ने गांधी ने एक वाक्य में ट्वीट किया कि अंतर पर ध्यान दीजिए। कहां है वैक्सीन।” उन्होंने ग्राफिक के माध्यम से समझाया कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर का मुकाबला करने के लिए 18 जून को प्रति दिन 69.5 लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य था लेकिन एक जुलाई तक लक्ष्य से 27 प्रतिशत कम महज 50.8 लाख लोगों का ही प्रतिदिन टीकाकरण हो पाया है।
गौरतलब है कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं जिस पर सरकार के मंत्री करारा पलटवार भी कर रहे हैं। इससे साफ है कि सरकार राहुल गांधी के सवालों से परेशान है।