ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
खेल

वायदा बाजार में महंगा हुआ सोना, चांदी की चमक पड़ी हल्की, जानिए लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली। वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दोपहर 01:23 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 103 रुपये यानी 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 47,824 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 47,721 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 74 रुपये यानी 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 48,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 48,036 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत (Silver Price) 136 रुपये यानी 0.20 फीसद की टूट के साथ 68,826 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 68,962 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 58 रुपये यानी 0.08 फीसद की गिरावट के साथ 70,199 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 70,257 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी का भाव

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 4.90 डॉलर यानी 0.27 फीसद की बढ़त के साथ 1,805.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह स्पॉट मार्केट में सोने का रेट 1.01 डॉलर यानी 0.06 फीसद की तेजी के साथ 1,803.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

वहीं, कॉमेक्स पर सितंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत (Silver Rate) 25.99 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 25.93 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

Related Articles

Back to top button