देश
केरल में बारिश के कारण सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान

कोङिाकोडः केरल के कोङिाकोड जिले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है। जिलाधिकारी श्रीराम संबाशिवा राव ने सोमवार से पूरे जिले में शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करने की घोषणा की है। इससे पूर्व शैक्षणिक संस्थानों में उच्च माध्यमिक कक्षाओं तक ही छुट्टी घोषित की गयी थी। श्रीराम संबाशिवा राव ने हो रही भारी बारिश को देखते हुए आज सभी कॉलेजों और प्रोफेशनल इंस्टिट्यूशन्स में भी छुट्टी घोषित करते हुए शैक्षणिक संस्थानों को तत्काल बंद करने का आदेश जारी किया।