सीएम बघेल बोले-अधोसंरचना में हम पीछे नहीं, भाजपा का आरोप गलत

रायपुर। शिमला रवाना होने से पहले शुक्रवार को रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग हमेशा कहते रहे हैं कि सरकार ने पूरा पैसा किसानों को दे दिया। गरीबों के लिए योजनाएं बनाई, लेकिन अधोसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) में कुछ नहीं किया। लेकिन ऐसा नहीं है, प्रदेश में हजारों करोड़ की सड़कें बनेगी। भाजपा की सरकार के वक्त एक साल में जितनी सड़कें स्वीकृत नहीं हुईं, हमने उससे कहीं ज्यादा सड़कें सिर्फ स्वीकृत नहीं की हैं, बल्कि उनके टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू करवाया जा रहा है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले 15 दिनों से हम लगातार प्रदेश के विकास को और गति देने पर बैठक कर रहे थे। अधोसंरचना के मामले में हम पीछे नहीं हैं। सभी विभागों की योजनाओं को लेकर अफसरों से बात की गई। ये देखा गया कि किस काम में जमीनी तौर पर कहां दिक्कत आ रही है। उन रुकावटों को समझकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। हमने हर विभाग के प्रोजेक्ट को लेकर टाइम लिमिट तय की है। काम को पूरा करने को लेकर खुद विभागों से समय सीमा पर काम पूरा करने का जिम्मा लिया है, ताकि लोगों को फायदा मिल सके।
पूर्व सीएम वीरभद्र की अंत्येष्टि में हुए शामिल
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल, आनंद शर्मा और मैं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अंत्येष्टि कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हो रहे हैं। वीरभद्र सिंह छह बार सीएम रहे, केंद्रीय मंत्री रहे। इस्पात मंत्री के पद पर थे तो भिलाई स्टील प्लांट भी आए। छत्तीसगढ़ से उनका संबंध रहा है। तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा के साथ मैं एक बार शिमला गया था, तो हमें राजकीय अतिथि का दर्जा दिया। तब मंत्रालय में उनसे कई मुद्दों पर बातें हुई थीं। उनके जाने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है।